वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ BCCI को क्‍यों लेना पड़ा एक्‍शन? चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथों हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के स्‍टार को मिली सजा

वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ BCCI को क्‍यों लेना पड़ा एक्‍शन? चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथों हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के स्‍टार को मिली सजा
वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

वरुण चक्रवर्ती पर लगा मैच फीस का 25 फीसदी फाइन.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ हार के बाद मिली सजा.

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 फीसदी फाइन लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया.  प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्‍नई ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में घरेलू टीम को दो विकेट से हराकर अजिंक्य रहाणे की टीम की टॉप चार में जगह बनाने की उम्मीदों को भी समाप्त कर दिया.  आईपीएल के बयान में कहा गया-

वरुण चक्रवर्ती ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया है और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है.  हालांकि आईपीएल ने यह नहीं बताया कि चक्रवर्ती को किसी घटना के लिए सजा मिली है. आर्टिकल  2.5 किसी भी खिलाड़ी का बल्लेबाज के आउट होने पर उसके लिए इस्‍तेमाल की गई भाषा, एक्‍शन या हाव-भाव से संबंधित है, जिससे आउट हुए बल्लेबाज की ओर से आक्रामक रिएक्‍शन  भड़काने की संभावना हो. 

डेवाल्‍ड ब्रेविस के दोस्‍त की भी हुई IPL 2025 में एंट्री, राजस्‍थान रॉयल्‍स में नीतीश राणा को किया रिप्‍लेस

ब्रेविस को किया था इशारा


दो विकेट लेने वाले चक्रवर्ती ने 52 रन पर डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद उन्हें मैदान छोड़ने का इशारा किया. साउथ अफ्रीका के ब्रेविस के अर्धशतक ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को मुकाबला जीतने में अहम भूमिका निभाई. कोलकाता  को इस हार स बड़ा झटका भी लगा है. उसकी प्‍लेऑफ में जाने की उम्‍मीद लगभग खत्‍म हो गई है. 

केकेआर अपने बाकी बचे दो लीग मैच 10 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी. कोलकाता के 12 मैचों में 5 जीत और छह हार से कुल 11 पॉइंट है और वह पॉइंट टेबल में छठे स्‍थान पर है. प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को अब अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही उम्‍मीद करनी होगी कि पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली  कैपिटल्‍स में से कोई एक टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए. साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैचों को परिणाम भी कोलकाता के पक्ष में रहे.

PBKS vs DC Predicted playing XI: दिल्‍ली कैपिटल्‍स में दो बड़े बदलाव तो श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्‍स के विनिंग कॉम्बिनेशन को रखेंगे बरकरार! जानें दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन