KKR vs RCB मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली को वरुण चक्रवर्ती ने दी चेतावनी, कहा- मैं उनके खिलाफ...

KKR vs RCB मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली को वरुण चक्रवर्ती ने दी चेतावनी, कहा- मैं उनके खिलाफ...
विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

वरुण चक्रवर्ती विराट कोहली को टक्कर देने के लिए तैयार हैं

वरुण ने कहा कि मैं कुछ अलग करूंगा

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. इस बीच हर किसी की नजर विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती पर होगी. विराट कोहली फॉर्म में हैं जबकि वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में धमाका किया था. विराट कोहली की कमजोरी एक तरफ स्पिन है. ऐसे में देखना होगा कि विराट वरुण का कैसे जवाब देते हैं. वरुण के अलावा कोलकाता के पास सुनील भी हैं. 

मैं विराट कोहली के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हूं

आईपीएल ओपनिंग मुकाबले से ठीक पहले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है. प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण ने कहा कि वो विराट कोहली से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती की जब से टीम इंडिया के भीतर वापसी हुई है तब से वो धमाका कर रहे हैं. 

वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, मैं विराट कोहली के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. उन्होंने मेरे खिलाफ धांसू बल्लेबाजी की है. ऐसे में मैं भी उनके खिलाफ अच्छा करना चाहता हूं. वरुण ने टी20 फॉर्मेट में वापसी के बाद कुल 31 विकेट लिए हैं. स्पिनर की स्ट्राइक रेट 8.9 की है. वरुण और नरेन की जोड़ी विरोधी टीमों को परेशान कर सकती है. दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में कमाल किया था जिसकी बदौलत केकेआर ने टाइटल जीता था. 

वरुण ने नरेन को लेकर कहा कि, वो खेल के लेजेंड हैं और महान हैं. इस साल हमने एक दूसरे संग बात की और वो काफी ज्यादा तैयार दिखे. वो इस साल भी आईपीएल के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वरुण ने आगे कहा कि वो इस सीजन में कुछ अलग करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी है. 

वरुण ने अंत में बताया कि, गेंद तीन तरीके से घूम सकती है. दाएं, बाएं या फिर सीधे. ऐसे में इसी दौरान मैं अपने टैलेंट का इस्तेमाल करूंगा और गेंद को अलग अलग दिशा में घूमाने की कोशिश करूंगा. इसलिए मैं इसी में सुधार करना चाहता हूं.

कौन से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में लिया है हिस्सा और किन- किन टीमों के लिए दिखाया है जलवा, ये रही पूरी लिस्ट

पडिक्कल और सॉल्ट करेंगे ओपन तो कोहली नंबर 3 पर? KKR के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में ये हो सकती है RCB की प्लेइंग 11