मुंबई इंडियंस के नए स्टार स्पिनर विग्नेश पुथुर को फ्रेंचाइज की मालकिन से एक खास तोहफा मिला है. ये तोहफा उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू के लिए मिला. विग्नेश ने मैच में 3 अहम विकेट लिए जिससे एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच पलट जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पुथुर की टीम के भीतर इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर एंट्री हुई और उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 4 ओवरों में 32 रन दिए और 3 विकेट लिए.
अंबानी ने दिया स्पेशल तोहफा
मैच के बाद एमएस धोनी ने भी विग्नेश की तारीफ की और उनकी पीठ थपथपाई. मैच खत्म होने के बाद नीता अंबानी ने भी पुथुर की गेंदबाजी को शानदार बताया और एक स्पेशल टीशर्ट दिया. विग्नेश ने इसके बाद फ्रेंचाइज का शुक्रिया अदा किया उन्हें मुंबई ने खेलने का मौका दिया. विग्नेश ने सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने मेरा काफी ज्यादा सपोर्ट किया है. और यही कारण है कि मैच के अंत तक उन्हें कोई दबाव महसूस नहीं हुआ.
पुथुर ने आगे कहा कि, मैं मुंबई की फ्रेंचाइज का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे खेलने का मौका दिया. मैंने जिंदगी में नहीं सोचा था कि मैं इन खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा. मैं काफी ज्यादा खुश हूं. हम आज मैच जीत जाते. टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
कौन हैं पुथुर?
23 साल के पुथुर केरल के मलाप्पुरम जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता सुनील कुमार ऑटो ड्राइवर हैं जबकि मां केपी बिंदू गृहणी हैं. विग्नेश करियर के शुरुआती दिनों में मीडियम पेसर थे. लेकिन स्थानीय क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ ने उनसे लेग स्पिन कराने को कहा. इसके बाद वह थ्रिसुर चले गए और वहां से उनके क्रिकेट करियर को नई राह मिली. यहां पर वे सेंट थॉमस कॉलेज की ओर से केरल कॉलेज प्रीमियर टी20 लीग में खेले. इसके बाद केरल क्रिकेट क्लब में एलेप्पी रिपल्स टीम में चुने गए. इस टीम की कप्तानी आरसीबी में शामिल रहे मोहम्मज अजहरुद्दीन ने की थी. एलेुप्पी के लिए उन्हें तीन मैच खेलने को मिले और इनमें उन्होंने दो विकेट लिए. विग्नेश केरल की ओर से केवल अंडर-14 और अंडर-19 लेवल पर ही खेले हैं. वे तमिलनाडु प्रीमियर लीग का हिस्सा भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: