आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. कोहली के संन्यास लेने से अब इंग्लैंड दौरे पर उनकी जगह लेने के लिए टेस्ट टीम इंडिया में नंबर चार का स्थान खाली हो चुका है. इस बीच विराट कोहली के साथ कई सालों तक आईपीएल में आरसीबी से खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने अब विस्फोटक बयान दिया है.
कोहली को लेकर डिविलियर्स ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कहा,
पहले मैं उसे पसंद नहीं करता था, लेकिन विराट कोहली मेरा क्रिकेट वाला भाई है. जब मैंने उसे जाना तब मैं धीरे-धीरे उसे पसंद करने लगा. उसके खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है क्योंकि वो बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी है. वो बिल्कुल मेरी तरह था और फील्ड पर कड़ी टक्कर देता था. हमें जीतना बहुत पसंद है और हम टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं.
डिविलियर्स ने आगे कहा,
अगर हमको कोई चैलेंज करता है तो हमारा अग्रेसन सामने निकलकर आता है. फिर मैंने विराट को आरसीबी से खेलते हुए जाना और हम फैमिली फ्रेंड्स बन चुके हैं. हम सब साथ खेलते हुए एक दूसरे को बहुत अच्छे तरह से जानने लगे थे. उसके साथ बिठाये हुए एक-एक पल को मैं एंजॉय करता हूं.
11 साल एक साथ खेले कोहली और डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स की बात करें तो साल 2011 से लेकर वह साल 2021 तक विराट कोहली वाली आरसीबी का हिस्सा रहे और इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में करीब एक दशक तक एक दूसरे का साथ दिया. जिससे कोहली और डिविलियर्स अब काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं. डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले और उन्होंने 5162 रन बनाए. लेकिन कोहली और डिविलियर्स मिलकर कभी आरसीबी को खिताब नहीं जिता सके. आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में जगह बनाते हुए उनकी टीम पहली बार आईपीएल खिताब हासिल करने के लिए मैदान में सबकुछ झोंकना चाहेगी.