विराट कोहली ने बताए दुनिया के चार सबसे मुश्किल गेंदबाज, इनके सामने खेलने में हो जाती है सिट्टी-पिट्टी गुम

विराट कोहली ने बताए दुनिया के चार सबसे मुश्किल गेंदबाज, इनके सामने खेलने में हो जाती है सिट्टी-पिट्टी गुम
प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन को सबसे मुश्किल बॉलर बताया.

विराट कोहली ने दो स्पिनर और दो पेसर को खेलने के लिए सबसे कठिन कहा.

विराट कोहली आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं.

विराट कोहली वर्तमान समय के सबसे तगड़े बल्लेबाजों में शुमार हैं. टी20 हो या टेस्ट क्रिकेट, सभी फॉर्मेट में उनके खेल का डंका बजता है. अभी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रनों की बारिश कर रहे विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान उनके हिसाब से तीन सबसे मुश्किल गेंदबाजों के नाम बताए. उन्होंने फॉर्मेट के हिसाब से बताया कि किस बॉलर को खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी.

कोहली से आईपीएल 2025 के दौरान आरसीबी के इवेंट में सबसे मुश्किल गेंदबाजों के बारे में पूछा गया. उनका जवाब था, 'अगर इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं तो जेम्स एंडरसन का सामना करना सबसे मुश्किल होता है. टी20 क्रिकेट में मुझे लगता है कि सुनील नरेन ने लगातार अच्छा खेल दिखाया है. अभी भी उनकी बॉल को समझना आसान नहीं है. मैं उसकी गेंद नहीं समझ पाता. वनडे क्रिकेट में मुझे लगता है कि (लसित) मलिंगा बहुत अच्छे हैं. उन्हें खेलना बहुत मुश्किल होता था. मैंने वनडे में जिन भी स्पिनर्स को खेला है उनमें इंग्लैंड से आने वाले आदिल रशीद सबसे मुश्किल रहे.'

नरेन के सामने कमजोर हैं विराट कोहली

 

कोहली ने आईपीएल में 17 पारियों में नरेन का सामना किया है. इस दौरान चार बार वे आउट हुए हैं. उनकी बैटिंग औसत 34 और स्ट्राइक रेट 105.42 की रही है. वहीं एंडरसन और मलिंगा अब रिटायर हो चुके हैं. 2014 में जब कोहली भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेलने गए थे तब एंडरसन के सामने उन्हें काफी दिक्कत हुई थी. टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों का 36 पारियों में सामना हुआ. कोहली सात बार आउट हुए और कुल 305 रन इंग्लिश बॉलर के खिलाफ बना सके. 

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तगड़ा खुलासा, IPL Auction में नहीं मानी स्काउट टीम की सलाह, गंवाया इन प्लेयर्स को लेने का मौका

कोहली का मलिंगा और रशीद के सामने कैसा है रिकॉर्ड

 

कोहली ने वनडे क्रिकेट में मलिंगा को मुश्किल माना है लेकिन आंकड़े अलग कहानी कहते हैं. दोनों ने सात बार एकदूसरे का सामना किया और इस दौरान कोहली ने 112.5 की औसत से मलिंगा की गेंदों पर रन बनाए. केवल दो बार वे इस श्रीलंकाई गेंदबाज का शिकार बने. हालांकि आदिल रशीद को खेलने में कोहली को सबसे ज्यादा समस्या हुई है. 10 पारियों में दोनों का सामना हुआ और इनमें पांच बार भारतीय सुपरस्टार आउट हुआ. उनकी रन बनाने की औसत भी 22.40 की रही.