IPL 2025: विराट कोहली ने रजत पाटीदार के कप्तानी भविष्य पर जरूरी बात कह दी, बोले- यह खिलाड़ी...

IPL 2025: विराट कोहली ने रजत पाटीदार के कप्तानी भविष्य पर जरूरी बात कह दी, बोले- यह खिलाड़ी...
विराट कोहली और आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार

Highlights:

रजत पाटीदार ने फाफ डु प्लेसी को रिलीज किए जाने के बाद आरसीबी की कप्तानी संभाली है.

विराट कोहली 2008 से आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं.

आरसीबी उन टीमों में से हैं जिन्होंने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. 

सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नवनियुक्त कप्तान रजत पाटीदार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी लंबे समय तक टीम की कमान संभालेगा. रजत पाटीदार ने फाफ डु प्लेसी को आईपीएल 2024 के बाद रिलीज किए जाने के बाद कप्तानी संभाली है. डु प्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. पाटीदार पिछले कुछ सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में अपने शानदार खेल के चलते वे कप्तान के ओहदे तक पहुंचे हैं. कोहली 2008 से आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं. उन्होंने एक दशक से ऊपर समय तक इस टीम की कप्तानी की थी. आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने यह जिम्मेदारी छोड़ दी थी. आरसीबी उन टीमों में से हैं जिन्होंने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. 

कोहली ने 17 मार्च को बेंगलुरु में आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट के दौरान कहा, 'यह खिलाड़ी लंबे समय तक आपका नेतृत्व करने के लिए आया है. वह कमाल का काम कर रहा है. सफल होने के लिए जो कुछ चाहिए वह सब उसके पास है. पाटीदार ने कुछ महीनों पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक ले गए थे. आरसीबी ने आईपीएल में आखिरी बार 2016 में फाइनल खेला था.' 

कोहली ने आगामी सीजन को लेकर जताया उत्साह

 

कोहली ने आईपीएल 2025 को लेकर उत्साह जाहिर किया. उन्होंने कहा, 'वापस आकर अच्छा लग रहा है. हर सीजन की तरह ही उत्साह और खुशी है. मैं 18 साल से यहां खेल रहा हूं और आरसीबी से प्रेम करता हूं. इस बार हमारे पास गजब की स्क्वॉड है. टीम में काफी प्रतिभाएं हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हूं.'

पाटीदार ने आरसीबी की कप्तानी पर क्या कहा

 

वहीं आरसीबी के कप्तान पाटीदार ने कहा कि इस टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, 'विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लेजेंड्स आरसीबी के लिए खेले हैं. मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइज काफी पसंद है. मुझे बहुत खुशी है कि सबसे बड़ी टीमों में से एक का नेतृत्व करने का मौका मिला है.'