विराट कोहली से इंग्लैंड दौरे पर खेलने के लिए कैफ ने की ख़ास अपील, कहा - हिंदुस्तान के बब्बर शेर आप...

विराट कोहली से इंग्लैंड दौरे पर खेलने के लिए कैफ ने की ख़ास अपील, कहा - हिंदुस्तान के बब्बर शेर आप...
प्रैक्टिस सेशन के दौरान खुद को हाइड्रेट करते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का बनाया मन

विराट कोहली को लेकर कैफ ने कही बड़ी बात

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जब विराट कोहली के भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर सामने आई तो क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनसे संन्यास नहीं लेने की अपील करते हुए बड़ा बयान दिया. 


विराट कोहली हिंदुस्तान का बब्बर शेर 


मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए विराट  कोहली को लेकर कहा, 

विराट कोहली हिंदुस्तान का बब्बर शेर अब आराम के मूड में है. संन्यास की तरह उनका मन जा रहा है. मुझे लगता है कि वो इंग्लैंड जाए और वहां पर अपनी बात रखें और हाई नोट पर इसे समाप्त करें. जो काम टी20 वर्ल्ड कप में किया था वहीं काम करने और ऊंचाइयों पर अपना करियर समाप्त करें. 


विराट कोहली ने बनाया संन्यास का नाम 


वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अभी तक संन्यास की अधिकारिक घोषणा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बीसीसीआई को रिटायरमेंट लेने का प्लान बता दिया है. मगर बोर्ड विराट कोहली को मनाकर इंग्लैंड दौरे पर ले जाना चाहता है. ऐसे में विराट कोहली अब इंग्लैंड दौरा समीप आने तक क्या फैसला लेते हैं, इसको लेकर सभी फैंस की निगाहें उन पर टिकी हुईं हैं. 

टेस्ट में 10 हजार रन बनाने के करीब कोहली 


विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और इसके बाद से वह अभी तक टेस्ट टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं. बीते 14 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए वह टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं.कोहली के नाम भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन दर्ज हैं और वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन के मुकाम के करीब भी हैं. ऐसे में कोहली के फैंस उनको टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों के मुकाम को पार करके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हुए देखना चाहेंगे. इस समय कोई भी कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात को हजम नहीं कर पा रहा है. 

ये भी पढ़ें :-