विराट कोहली ने एक महिला फैन के लिए अपना रास्ता बदला लिया. भारतीय बल्लेबाज ने महिला फैन के लिए जो किया, उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज कोहली की एक महिला फैन को सिक्योरिटी के चलते साइड कर दिया गया, जिसके बाद कोहली ने अपना रास्ता ही बदला दिया और उस महिला फैन का दिन बना दिया.
कोहली आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी टीम से जुड़ गए है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में भी हिस्सा लिया.इस दौरान फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में आए हुए थे. इस दौरान एक महिला फैन उनकी एक पेंटिंग लेकर भी पहुंची थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से उस फैन को किनारे कर दिया गया. कोहली सिक्योरिटी और बाकी लोगों के साथ इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे, मगर जब उन्होंने उस फैन को देखा तो वह आगे की तरफ कदम बढ़ाने की बजाय फैन की तरफ मुड़ गए और उनके पास पहुंचर पेंटिंग पर अपने ऑटोग्राफ दिए.
संन्यास पर दिया बड़ा बयान
बीते दिनों भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली ने इस इवेंट के दौरान अपने फ्यूचर को लेकर बात की. उन्होंने अपने रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज करते कहा कि वह संन्यास की घोषणा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह इस समय खेल को एंजॉय कर रहे हैं. कोहली ने कहा-
मैं खेल को उपलब्धियों के लिए नहीं खेलता. यह काफी हद तक खेल को लेकर खुशी और प्यार पर निर्भर करता है.जब तक खेल के लिए प्यार बरकरार है, मैं खेल खेलना जारी रखूंगा.मुझे इस बारे में खुद से ईमानदार होना होगा. घबराइए नहीं, मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं, अभी सब कुछ ठीक है.
आरसीबी के सुपरस्टार बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 61.75 की औसत से 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: