साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटर एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली ये फैसला तभी लेंगे जब वो पूरी टीम को देखेंगे. कोहली ने साल 2021 सीजन में फ्रेंचाइज की कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद फाफ डुप्लेसी को टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने डुप्लेसी को रिटेन नहीं किया था. इस दौरान फ्रेंचाइज ने आरटीएम ऑप्शन का भी इस्तेमाल नहीं किया.
विराट बन सकते हैं कप्तान: डिविलियर्स
बता दें कि तीन बार की आईपीएल फाइनलिस्ट ने एक तगड़ी टीम बना ली है. लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि टीम का कप्तान कौन होगा. टीम में फिल सॉल्ट और लियम लिविंगस्टोन की एंट्री हुई है. इसके अलावा रजत पाटीदार भी हैं जिन्हें फ्रेंचाइज ने रिटेन किया था. सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हुए हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों में से भी किसी को कप्तानी में टेस्ट किया जा सकता है. लेकिन इन सबके बीच कोहली अभी भी इस पोजिशन के लिए सबसे ज्यादा फेवरेट हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में एबी डिविलियर्स ने कहा कि, अब तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि टीम की कप्तानी कौन करेगा. लेकिन मुझे लगता है कि वो विराट कोहली ही होंगे. बस टीम को देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा. हमारे पास भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड हैं. हमने यहां कुछ नाम मिस किए. रबाडा करीब थे लेकिन हमने लुंगी एनगिडी को लिया. वो बेहतरीन धीमी गेंद डालते हैं. फॉर्म में हैं और फिट हैं.
मैच विनिंग स्पिनर मिस करेंगे हम
डिविलियर्स ने आगे कहा कि हमने मैच विनिंग स्पिनर्स मिस किए. टीम ने लेफ्ट आर्म स्पिन सुयश शर्मा को लिया है. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या, स्वपनिल सिंह और जैकब बेथेल का भी नाम शामिल है.
डिविलियर्स ने आगे कहा कि, हमारी टीम काफी ज्यादा बैलेंस लग रही है.लेकिन टीम में मैच जिताऊ स्पिनर की कमी है. इस टीम से हमें घरेलू मैदान पर मदद मिलेगी. उम्मीद करता हूं आईपीएल और बीसीसीआई सीजन के बीच में ट्रांसफर विंडो का ऑप्शन देंगे जिससे हम स्पिनर को अपनी टीम में ला पाएंगे. हम टीम में एक एक्स्ट्रा स्पिनर ला सकते हैं. इसमें वो खिलाड़ी शामिल हो सकता है जो अनसोल्ड रहा हो. बता दें कि आरसीबी के पास पहले युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसारंगा जैसे स्पिनर्स होते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़ें: