'RCB को जिताने में पूरी कायनात लगी हुई है', वीरेंद्र सहवाग की भविष्‍यवाणी, बोले- पहले तो लगा नहीं था कि बेंगलुरु इतने रन बना लेगी

'RCB को जिताने में पूरी कायनात लगी हुई है',  वीरेंद्र सहवाग की भविष्‍यवाणी, बोले- पहले तो लगा नहीं था कि बेंगलुरु इतने रन बना लेगी
सहवाग की आरसीबी को लेकर भविष्‍यवाणी

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दो रन से हराया.

एक समय चेन्‍नई एकतरफा जीतती हुई नजर आ रही थी.

यश दयाल रहे आरसीबी की जीत के असली हीरो.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर दो रन से रोमांचक जीत हासिल की. इस मैच के रोमांच को देखने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि पूरी कायनात आरसीबी को आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जिताने में लगी है. आरसीबी ने चेन्‍नई को 214 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्‍नई की टीम 20 ओवर 5 विकेट पर 211 रन ही बना पाई.सहवाग का कहना है कि एक बार ये लगा रहा था कि बेंगलुरु इतने रन बना ही नहीं पाएगा. फिर एक बार चेन्‍नई की जीत नजर आने लगी, मगर फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने आरसीबी को जीत दिला दी. सहवाग का कहना है कि यह मैच एक्‍शन और थ्रिलर से भरपूर रहा. 

पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर के साथ खेल रहे खिलाड़ी को बनाया ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट

क्रिकबज के अनुसार सहवाग ने कहा- 

मैच देखकर बहुत मजा आया. यह एक ऐसी पिक्‍चर थी, जिसमें कॉमेडी, रोमांच, एक्‍शन, थ्रिलर, स्‍स्‍पेंस सब कुछ था.पहले तो लगा कि आरसीबी के इतने रन नहीं बनेंगे, फिर दो ओवर में 55 रन बना दिए. फिर ऐसा लगने लगा था कि चेन्‍नई तो एकतरफा मैच जीत रही है. तभी विकेट गिरने लगे, स्‍लो डाउन हो गया. जब लगा कि मैच हार गए है, क्‍योंकि तीन बॉल पर 13 रन बनाए थे, तभी नो बॉल पर छक्‍का लग गया और फिर आखिरी की तीन गेंदों में एक भी हिट नहीं लगी.तीन सिंगल आए हैं.

आखिरी तीन गेंदों में एक हिट चाहिए था चौका या छक्‍का, चेन्‍नई मैच जीत जाती, मगर  वह एक हिट नहीं लगी. यश दयाल की तारीफ करनी होगी.उन्‍होंने पिछले साल भी धोनी के सामने ऐसा ही कमाल किया था और एक बार फिर धोनी, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा के सामने वैसा ही कमाल किया.


सहवाग ने आगे कहा कि भाग्‍य ने आरसीबी का साथ दिया, वरना ऐसे मैच ज्‍यादातर बैटिंग टीम जीतती है. उन्‍होंने कहा- 

भाग्‍य ने आरसीबी  का साथ दिया.वरना ज्‍यादातर ऐसे मैच तो बैटिंग टीम जीतती है.जो इतनी पास आ जाती है कि आखिरी ओवर में 14 15 रन हो, आपके पास विकेट हो, क्रीज पर जडेजा जैसा सेट बल्‍लेबाज हो . जडेजा ने तो लास्‍ट ओवर में एक भी हिट नहीं लगाई. उन्‍हें दो बॉल खेलने को मिली और दो सिंगल ही लिए और नॉटआउट 77 रन बनाए. मैं तो कहूंगा कि आरसीबी की बहुत अच्‍छी किस्‍मत है. इस बार ऐसे आसार लग रहे हैं कि पूरी कायनात आरसीबी को जिताने के लिए पीछे लगी हुई है. 

'वह कंफ्यूज लग रहे थे, उनका हाव-भाव...', खलील अहमद के एक ही ओवर में 33 रन जुड़ने के बाद रोमारियो शेफर्ड का खुलासा