पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के अगुआई कर रहे शुभमन गिल की कप्तानी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी,जिसके कारण उन्हें 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. सहवाग ने कहा कि गिल उस दिन कप्तानी के दौरान तैयार और एक्टिव नहीं थे. गुजरात को अपने घर में पंजाब के हाथों बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने श्रेयस अय्यर की नॉटआउट 97 रन की पारी के दम पर पांच विकेट पर 243 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 232 रन ही बना पाई. सहवाग ने कहा कि गिल गेंदबाजी में सही बदलाव नहीं कर रहे थे और पावरप्ले में मोहम्मद सिराज को बहुत जल्दी अटैक से हटाने के लिए उनकी आलोचना की. क्रिकबज के अनुसार उन्होंने कहा-
मुझे लगा कि शुभमन गिल की कप्तानी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी, वह तैयार नहीं थे, वह एक्टिव नहीं थे. जब सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने अरशद खान को उतारा, जिन्होंने मुझे लगता है कि पावरप्ले में 21 रन दिए और उस ओवर ने मोमेंटम बदल दिया.
पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा-
अगर सिराज नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें डेथ ओवरों के लिए रोकने का कोई मतलब नहीं है और आप देख सकते हैं कि उन्हें आखिर में बाउंड्री खानी पडी.
सिराज ने गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू में अपने शुरुआती दो ओवर में 14 रन दिए थे, लेकिन कागिसो रबाडा के साथ अपना स्पेल जारी रखने के लिए लगातार तीसरा ओवर फेंकने के बजाय गिल ने मध्यम गति के गेंदबाज अरशद खान को गेंद सौंप दी. जिसके बाद पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य ने उनकी धज्जियां उड़ा बाद में उन्होंने ओवर में चार चौके लगाए. पारी के आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने सिराज के ओवर में चार चौके जड़ दिए.