ऋषभ पंत IPL 2025 में फिर से फ्लॉप हुए तो संजीव गोयनका का टूटा सब्र, दिया ऐसा रिएक्शन, देखिए Video

ऋषभ पंत IPL 2025 में फिर से फ्लॉप हुए तो संजीव गोयनका का टूटा सब्र, दिया ऐसा रिएक्शन, देखिए Video
ऋषभ पंत, संजीव गोयनका

Story Highlights:

ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया था.

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में 11 पारियों में 135 रन बना सके.

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ले से खराब प्रदर्शन जारी रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फिर से उनका बल्ला शांत रहा. वे छह गेंद में सात रन बना सके. इस पारी में एक चौका शामिल रहा. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सातवीं बार दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुकाबले में जैसे ही वे आउट हुए उसके बाद लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल हो गया. वे कप्तान की नाकामी से हताश दिखे.

एमएस धोनी बनेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के मेंटॉर? स्टीफन फ्लेमिंग ने IPL 2025 में सफर खत्म होने से पहले दिया जवाब

पंत सनराइजर्स के सामने बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर उतरे. तब टीम का स्कोर 10.3 ओवर में एक विकेट पर 115 रन था. लखनऊ को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी और पंत के पास बढ़िया मौका था. लेकिन वे फिर से खुलकर नहीं खेल सके. 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर इशान मलिंगा की फुल लैंथ गेंद को सामने की तरफ खेल बैठे और लपके गए. हैदराबाद के बॉलर ने हवा में छलांग लगाते हुए शानदार तरीके से कैच लपका. इसके साथ ही पंत की एक और निराशाजनक पारी का अंत हो गया. इसके बाद कैमरे ने दिखाया कि संजीव गोयनका जो बॉक्स से बाहर खड़े होकर मैच देख रहे थे वे फौरन मुड़ गए और तेजी से अंदर चले गए. उनके चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी. सोशल मीडिया पर उनके पंत के आउट होने पर अंदर जाने का वीडियो शेयर किया जा रहा है.

ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में लिया था. इस बोली के जरिए वह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन आईपीएल 2025 में पंत बुरी तरह से नाकाम रहे. वे 11 पारियों में 12.27 की औसत से 135 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 100 की रही. पंत का सर्वोच्च स्कोर 63 रन रहा. बाकी की 10 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 21 रन था. पंत ने इस सीजन का आगाज जीरो के साथ किया था. फिर 15, 2, 2, 21, 63, 3, 0, 4, 18 और 7 के स्कोर बनाए. कप्तानी में भी वे कमाल नहीं कर पाए. लखनऊ की टीम के प्लेऑफ में जाने की मामूली संभावना है. 11 में से पांच मैचों में ही उसे जीत मिली है.