विराट कोहली ने RCB को जीत दिलाने के बाद श्रेयस अय्यर को बीच मैदान में चिढ़ाया, ऐसे तेवर में मनाया जश्न कि...VIDEO

विराट कोहली ने RCB को जीत दिलाने के बाद श्रेयस अय्यर को बीच मैदान में चिढ़ाया, ऐसे तेवर में मनाया जश्न कि...VIDEO
RCB को जीत दिलाने के बाद श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

Virat Kohli Celebration : आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया

Virat Kohli Celebration : विराट कोहली ने अय्यर के लिए मजे

Virat Kohli Celebration : आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी ने विराट कोहली की दमदार बैटिंग से पंजाब किंग्स को 48 घंटे के भीतर हराकर पिछली हार का बदला ले लिया. कोहली ने पंजाब के सामने 73 रन की नाबाद पारी खेली और जैसी ही उनकी टीम आरसीबी को जीत मिली तो कोहली खुद पर काबू नहीं रख सके. उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की तरफ मुड़कर ऐसे तेवर में जश्न मनाया कि सभी हैरान हो गए. हालांकि अय्यर ने उनके जश्न मनाने के स्टाइल पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. 

विराट कोहली ने अय्यर के सामने आकर मनाया जश्न 


दरअसल, पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए. इसके जवाब में विराट कोहली ने ओपनिंग में आकर मोर्चा संभाला और जीत दिलाकर ही वापस लौटे. कोहली ने 54 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली.  ज्जिस्से आरसीबी ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद ही कोहली ने अय्यर की तरफ काफी अजीबो गरीब तरीके से जश्न मनाया और उनका यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


आरसीबी ने दर्ज की पांचवीं जीत 


मैच की बात करें तो आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए. उनकी टीम से सबसे अधिक 33 रन सिर्फ प्रभसिमरन सिंह ही बना सके. जबकि इसके जवाब में विराट कोहली (73 नाबाद) और देवदत्त पडिक्कल (61) ने मैच को एकतरफा अंदाज से जिता दिया. कोहली ने 54 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी की टीम ने इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :-

विराट कोहली का Live मैच के बीच पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार से हुआ पंगा, कहा - 20 साल हो गए मैं तेरे कोच को...VIDEO