मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में अल्लाह गजनफर को 4.80 करोड़ रुपये में अपने साथ लिया. यह खिलाड़ी अफगानिस्तान से आता है और मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर पहचाना जाता है. गजनफर ने अभी तक अफगानिस्तान के लिए कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है लेकिन इसके बाद भी उन्हें लेने के लिए आईपीएल टीमों में होड़ दिखी. मुंबई के लिए अलावा इस स्पिनर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी दांव लगाया था. दिलचस्प बात है कि पिछले सीजन में यह खिलाड़ी केकेआर के साथ ही था लेकिन खेलने का मौका नही मिला था. वे मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर केकेआर में शामिल हुए थे.
18 साल के गजनफर लंबे कद के स्पिन बॉलर हैं. उनकी लंबाई 6 फीट 2 इंच है. वे पहले तेज गेंदबाजी करते थे लेकिन फिर स्पिन को अपना लिया. उन्होंने ऐसा अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान दौलत अहमदजई के कहने पर किया. उनकी कैरम बॉल और रॉन्ग वन बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हुई है. उनका बॉलिंग एक्शन काफी हद तक वरुण चक्रवर्ती से मिलता है. वे अफगानिस्तान के लिए आठ वनडे खेल चुके हैं. इनमें 12 विकेट ले चुके हैं. 26 रन देकर छह उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने यह खेल नवंबर में ही बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया था. इससे बांग्लादेश ने 23 रन में आठ विकेट गंवा दिए थे और उसे अफगानिस्तान से हार मिली थी.
अल्लाह गजनफर ने मार्च 2024 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
गजनफर ने मार्च 2024 में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. गजनफर अभी तक 16 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 29 विकेट हैं. उनकी इकॉनमी केवल 5.71 की है. लंका प्रीमियर लीग और अबू धाबी टी10 का हिस्सा रह चुके हैं. गजनफर अभी इमर्जिंग टीम्स एशिया में खेले थे. भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के विकेट लिए थे. वे भारत के दिग्गज आर अश्विन को अपना आदर्श मानते हैं. इस साल की शुरुआत में अंडर 19 वर्ल्ड कप में उन्होंने ध्यान खींचा था. इसमें उन्होंने चार मैच में आठ विकेट लिए थे.
- भारत से हार के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नया बवाल, कोच ने ड्रेसिंग रूम में घुसा दी ई-बाइक, जला दिया कार्पेट
- Vaibhav Suryavanshi IPL: पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट खिलाया, उम्र पर हुआ बवाल, वैभव सूर्यवंशी ने ट्रायल्स में 8 छक्के-चौके उड़ाए तो राजस्थान रॉयल्स ने की पैसों की बारिश