कौन हैं एक ओवर में छह छक्‍के लगाने वाले प्रियांश आर्य? IPL डेब्‍यू में पंजाब किंग्‍स के लिए ठोके 47 रन, गौतम गंभीर से है खास कनेक्‍शन

कौन हैं एक ओवर में छह छक्‍के लगाने वाले प्रियांश आर्य? IPL डेब्‍यू में पंजाब किंग्‍स के लिए ठोके 47 रन, गौतम गंभीर से है खास कनेक्‍शन
प्रियांश आर्य

Highlights:

प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्‍स ने 3.80 करोड़ में खरीदा था.

प्रियांश एक ओवर में छह छक्‍के लगाने का कमाल कम चुके हैं.

पंजाब किंग्‍स की तरफ से उन्‍होंने आईपीएल में डेब्‍यू किया.

पंजाब किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. इस मुकाबले में पंजाब ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए थे. उन्‍होंने प्रियांश आर्य और सूर्याश शेडगे को डेब्‍यू का मौका दिया. प्रियांश को पंजाब ने ओपनिंग के लिए भेजा और इस युवा बल्‍लेबाज ने महज 23  गेंदों में 47  रन ठोककर कमाल कर दिया, जिसमें सात चौके और दो छक्‍के शामिल थे. प्रियांश को पिछले साल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्‍शन में पंजाब ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था.

पंजाब किंग्‍स के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले प्रियांश दिल्ली के हैं और उन्होंने 7 लिस्ट ए मैच और 18 टी20 मैच खेले हैं. सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 40.62 की औसत और 176.63 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 325 रन बनाए. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतक बनाया, जिसके पास भुवनेश्वर कुनार, शिवम मावी और पीयूष चावला जैसे स्‍टार बॉलिंग अटैक था.

एक ओवर में छह छक्‍के

वह पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के ओपनिंग सीजन में सुर्खियों में आए थे. वह 10 रन मैच 608 रन बनाकर ओपनिंग सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे थे.टूर्नामेंट के एक मैच में उन्होंने मनन भारद्वाज के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. प्रियांश पिछले साल एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि वह गंभीर को नेट्स पर खेलते हुए देखकर बड़े हुए हैं. 

आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले की बात करें तो प्रियांश, कप्‍तान श्रेयस अय्यर की नॉटआउट 97 रन की पारी और शशांक सिंह के नॉटआउट 44 रन की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए. इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने गुजरात को लक्ष्‍य तक पहुंचने नहीं दिया. 20 ओवर में गुजरात की टीम पांच विकेट पर 232 रन ही बना पाई और पंजाब ने 11 रन से मुकाबला जीत लिया.

ये भी पढ़ें: 

पंजाब किंग्स के लिए दो विस्फोटक खिलाड़ियों का IPL डेब्यू, एक ने लगाए 6 गेंद में 6 छक्के, जानें कौन है ये धुरंधर ?