Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi:बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी फिलहाल सुर्खियों में हैं. वैभव आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में अपना बना लिया. वैभव को लेने के लिए राजस्थान और दिल्ली के बीच जंग दिखी लेकिन अंत में राजस्थान की टीम ने उन्हें खरीद लिया. वैभव के पिता को जैसे ही ये बात पता चली उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वैभव की उम्र को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में उनके पिता ने साफ कर दिया है कि इसमें कोई डरने वाली बात नहीं है क्योंकि उन्होंने उम्र फ्रॉड नहीं किया है.
द्रविड़ का बड़ा खुलासा
इस बीच राहुल द्रविड़ ने ये बता दिया है कि उनकी फ्रेंचाइज ने वैभव को खरीदने के लिए 1.1 करोड़ रुपए क्यों खर्च किए. सूर्यवंशी की बेस कीमत 30 लाख रुपए थी. द्रविड़ को शुरुआत से ही ऐसे शख्स के तौर पर जाना जाता है जो युवा खिलाड़ियों को तैयार करते हैं. द्रविड़ जब टीम इंडिया के अंडर 19 के कोच हुआ करते थे तब भी उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को तैयार किया था.
द्रविड़ ने कहा कि, वैभव जब हमारी ट्रायल्स में आए थे तब हमने उनका प्रदर्शन देखा था. ऐसे में उन्हें देखकर हमें काफी खुशी मिली. मुझे लगता है कि उनके पास काफी अच्छी स्किल्स हैं. ऐसे में इस वातावरण में वो तेजी से आगे बढ़ सकते हैं. बता दें कि छोटी उम्र से ही सूर्यवंशी क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं. जब वो 9 साल के थे तब उनके पिता ने उन्हें समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवा दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार समस्तीपुर में अभ्यास करने के बाद उन्होंने अंडर 16 के ट्रायल्स दिए. इसके बाद उन्हें मनीष ओझा सर ने कोचिंग दी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ चुके हैं शतक
सूर्यवंशी ने बिहार की टीम के लिए 12 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वहीं वो वीनू मांकड़ में भी 5 मैचों में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके अलावा वो इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं. जिसमें बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने साल 203-24 में अपना रणजी डेब्यू किया था. भारत के लिए अंडर 19 खेलते हुए इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में इसी साल 58 गेंद पर शतक ठोक कमाल किया था.
ये भी पढ़ें