IPL 2025 खेलने लिए क्या वापस भारत आएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? रिपोर्ट में हो गया सबकुछ साफ

IPL 2025 खेलने लिए क्या वापस भारत आएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? रिपोर्ट में हो गया सबकुछ साफ
गेंदबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल में लौटने को लेकर अपने खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है

सीए ने कहा कि हमारे खिलाड़ी बैन न हो इसपर हम उनका बचाव करेंगे

आईपीएल 2025 के बाकी मैचों को लेकर अहम जानकारी आ चुकी है. कहा जा रहा कि 4 वेन्यू पर आईपीएल के सभी मैच खेले जाएंगे. लेकिन बुरी खबर ये है कि कई विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ वापस अपने देश लौट चुके हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजियां इन खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटेंगे. आईपीएल को एक हफ्ते के लिए इसलिए सस्पेंड किया गया था क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की शुरुआत हो गई थी. इस बीच अब जंग पर विराम लग चुका है और रिपोर्ट के अनुसार 16-17 मई से आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है. 

IPL 2025: रिकी पोंटिंग ने कैंसिल किया ऑस्ट्रेलिया जाना, उड़ान से ठीक पहले फ्लाइट से उतरे, विदेशी प्लेयर्स को भी रोका, अब पंजाब की मौज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मदद के लिए तैयार

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार जैसे ही मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. स्टोइनिस ने कहा कि सबकुछ ठीक. हालांकि स्टार्क ने बात करने से मना कर दिया. बता दें कि हर फ्रेंचाइजी ने अपने अपने खिलाड़ियों को वापस आने के लिए कहा है. इस बीच दी ऐज की रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी वापस नहीं जाना चाहता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भविषय पर उनपर बैन न लगे इसको लेकर पूरी मदद करेगी. 

एक बयान में कहा गया कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास ये हक है कि वो अपने खिलाड़ियों का पक्ष ले. अगर कोई खिलाड़ी नहीं जाना चाहता है तो हम उसे जबरदस्ती नहीं कर सकते. ये उसाक फैसला है. हालांकि हम भविष्य में ये जरूर देखेंगे कि आईपीएल उनपर बैन न लगा दे.

सुरक्षा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसलिए भी वापस भारत नहीं आना चाहेंगे क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाएगा. इसकी शुरुआत 11 जून से होगी. वहीं आईपीएल का फाइनल 30 मई या 1 जून को खेला जा सकता है. इसका मतलब है कि खिलाड़ियों को इसके लिए तैयारी करने में काफी कम समय मिलेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा भी है. 

बता दें कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए वापस भारत आते हैं तो हर खिलाड़ी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एनओसी लेना होगा. क्योंकि पहले की तारीख के अनुसार टूर्नामेंट 25 तक खेला जाना था. ये ओरिजिनल तारीख थी लेकिन जंग के चलते इस तारीख में बदलाव होने वाला है.