जसप्रीत बुमराह को लेकर विल जैक्स का चौंकाने वाला बयान, कहा- मुझे अच्छा नहीं लगता...

जसप्रीत बुमराह को लेकर विल जैक्स का चौंकाने वाला बयान, कहा- मुझे अच्छा नहीं लगता...
जसप्रीत बुमराह के साथ जश्न मनाते विल जैक्स

Story Highlights:

बुमराह ने लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट लिए

लखनऊ को अंत में 54 रन से हार मिली

मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को वानखेड़े के मैदान पर 54 रन से हरा दिया. मुंबई ने इस तरह टूर्नामेंट में 5वीं जीत हासिल की. वहीं लखनऊ को 5वीं हार मिली. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने कमाल किया और 28 गेंदों पर 54 रन ठोके. सूर्यकुमार यादव ने सीजन की तीसरी फिफ्टी ठोकी और 400 रनों का आंकड़ा पार किया. टी20 कप्तान ने अब टूर्नामेंट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. मुंबई की तरफ से रयान रिकल्टन ने भी कमाल दिखाया और 32 गेंदों पर 58 रन ठोके. इस तरह मुंबई ने 7 विकेट गंवा 215 रन ठोके.

रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह को जड़ा सिक्स, फिर मचाया गजब का जश्न, ऋषभ पंत-जहीर खान रह गए दंग, देखिए Video

लखनऊ की पारी को खत्म करने में सबसे अहम योगदान जसप्रीत बुमराह का रहा. बुमराह ने 4 विकेट लिए और लखनऊ की पूरी टीम 161 रन पर ढेर हो गई. लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श ने 34 और आयुष बडोनी ने 35 रन बनाए. मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 और विल जैक्य ने 2 विकेट लिए. 

बुमराह को लेकर ये क्या बोल गए जैक्स

विल जैक्स को उनकी पारी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जैक्स ने मैच के बाद बुमराह की तारीफ की और कहा कि, वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे खुशी है कि मैं उनका सामना नेट्स में करता हूं न कि मैच में. वहीं अच्छा है कि मैं उनकी टीम में हूं.
 

पंत को लेकर भी जैक्स का बयान

लखनऊ की टीम ने छह ओवर में एक विकेट पर 60 रन बना लिए थे. इसके बाद पारी के सातवें ओवर में आते ही विल जैक्स ने पहली गेंद पर निकोलस पूरन (27) को चलता कर दिया. जबकि इसके बाद ऋषभ पंत (4) आए और उनको भी इसी ओवर में फंसा लिया. जिससे लखनऊ की टीम फिर अंत तक उबर नहीं सकी.