ऋषभ पंत और पूरन को आउट करने के बाद विल जैक्स का विस्फोटक बयान, कहा - मैं पार्टटाइम गेंदबाज नहीं जो...

ऋषभ पंत और पूरन को आउट करने के बाद विल जैक्स का विस्फोटक बयान, कहा - मैं पार्टटाइम गेंदबाज नहीं जो...
लखनऊ के सामने गेंदबाजी के दौरान विल जैक्स

Story Highlights:

मुंबई ने दर्ज की पांचवीं जीत

मुंबई ने लखनऊ को 54 रन से हराया

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस शानदार फॉर्म में आ चुकी है. मुंबई ने अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स को आसानी से मात देकर लगातार पांचवां मुकाबला जीता. इस मैच के दौरान मुंबई से खेलने वाले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विल जैक्स ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी से पारी के सातवें ओवर में पहले निकोलस पूरन और फिर ऋषभ पंत का विकेट लेकर बाजी पलट दी. इस तरह अपनी गेंदबाजों को लेकर विल जैक्स ने जीत के बाद विस्फोटक बयान दिया. 

विल जैक्स ने क्या कहा ?

दरअसल, लखनऊ की टीम ने छह ओवर में एक विकेट पर 60 रन बना लिए थे. इसके बाद पारी के सातवें ओवर में आते ही विल जैक्स ने पहली गेंद पर निकोलस पूरन (27) को चलता कर दिया. जबकि इसके बाद ऋषभ पंत (4) आए और उनको भी इसी ओवर में फंसा लिया. जिससे लखनऊ की टीम फिर अंत तक उबर नहीं सकी. 


विल जैक्स ने एक ओवर में दो विकेट लेने के बाद कहा, 

मैं बल्लेबाज हूं जो गेंदबाजी कर सकता है. मेरी गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण है. लोग मुझे पार्ट टाइम गेंदबाज बोलते हैं तो उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं जानता हूं कि मैं पार्ट टाइम गेंदबाज नहीं हूं. पूरन और पंत का विकेट काफी महत्वपूर्ण था. लेफ्ट हैंडर्स के सामने ऑफ स्पिनर के तौर पर आना और दो विकेट लेना मेरे लियी काफी शानदार रहा. 

मुंबई ने जड़ा जीत का पंजा 


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 54 रन की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज रयान रिक्ल्टन ने 32 गेंद में छह चौके और चार चौके से 58 रन बनाए. जिससे मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज बिखर गए और जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपा दिया. बुमराह ने चार विकेट झटके, जिससे लखनऊ की टीम 161 रन ही बना सकी और अंत में उसे 54 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी चार में कम से कम दो मैच और जीतने होंगे. 

ये भी पढ़ें :-