बल्लेबाज नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने की है प्रियांश आर्य की सबसे ज्यादा मदद, युवा खिलाड़ी बोला- मुझे तो ये चीजें समझ नहीं आती

बल्लेबाज नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने की है प्रियांश आर्य की सबसे ज्यादा मदद, युवा खिलाड़ी बोला- मुझे तो ये चीजें समझ नहीं आती
बैटिंग के दौरान प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह

Story Highlights:

प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने युजवेंद्र चहल को क्रेडिट दिया है

दोनों ने कहा कि पिच पढ़ने में चहल ने हमारी मदद की

पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दोनों ने कहा कि हमें पिच समझने में अगर किसी ने मदद की तो वो चहल हैं. पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ था जहां अंत में बारिश के चलते मैच धुल गया. प्रियांश ने इस दौरान कहा कि वो सही ढंग से पिच नहीं पढ़ पाते हैं लेकिन इसमें चहल ने उनकी मदद की. वहीं प्रभसिमरन ने भी चहल को श्रेय दिया. 

9 मैच में 12 विकेट लेने के बावजूद शार्दुल ठाकुर को ऋषभ पंत ने टीम से क्यों किया बाहर ? सामने आई बड़ी वजह

युजी भइया ने हमारी काफी मदद की

प्रियांश ने केकेआर के खिलाफ 69 गेंदों पर 35 रन ठोके. वहीं प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि पंजाब ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 201 रन ठोके. लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ एक ओवर ही हो पाया और मैच धुल गया. प्रियांश ने इसको लेकर खुलासा किया कि, युजी भईया मैच से पहले मेरे पास आए और उन्होंने पिच को लेकर चीजें बताईं. इससे मुझे मदद मिली क्योंकि मैं पिच को सही ढंग से नहीं पढ़ पाता.

वहीं प्रभसिमरन सिंह ने कहा कि, युजवेंद्र चहल पाजी ने मुझे कहा कि टॉप ऑर्डर में मैं अच्छे 30-35 रन बना रहा हूं. उन्होंने कहा कि, गेंद ट्रैक पर स्पिन करेगी. ऐसे में मुझे कंडीशन के हिसाब से खुद को एडजस्ट करना होगा. ऐसे में मैंने अपना समय लिया और शॉट्स खेले.  वहीं हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी दोनों बैटर्स की तारीफ की. 

पोंटिंग ने कहा कि, हमें पता था कि विकेट उनती अच्छी नहीं होगी. ऐसे में हम पावरप्ले में संभलकर खेलना चाहते थे. इसके बाद जब स्पिनर्स आते तब हम अटैक करेंगे. ऐसे में जो हमने बातें की थी ओपनर्स ने मैदान पर वही काम किया. प्रभसिमरन ने खुद को कुछ एक्स्ट्रा गेंदें दीं और अंत में वो 49 गेंदों पर 83 रन बनाने में कामयाब रहे. इस तरह उन्होंने हमारे लिए गेम पूरी तरह सेट कर दिया था. हम एक पाइंट तो हासिल नहीं कर पाए लेकिन एक ग्रुप के तौर पर हमने काफी कुछ हासिल किया.
 

जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा को चेतावनी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाज को लेकर मिली टिप्‍स