इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच 1 जून से इकलौते टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. लॉर्ड्स के मैदान पर ये मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम की तरफ से इस मुकाबले में 25 साल के जॉश टंग डेब्यू कर रहे हैं. इंग्लैंड लायंस के लिए इस बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इस खिलाड़ी का डेब्यू इसलिए बेद स्पेशल है क्योंकि साल 2009 में एक पब मालिक ने इस खिलाड़ी को लेकर टेस्ट क्रिकेटर बनने की भविष्यवाणी की थी और शर्त लगाई थी. ऐसे में भविष्यवाणी अब सच साबित हुई है और पब मालिक को इसके लिए कुल इनाम के तौर पर कुल 50 लाख रुपए मिलेंगे.
14 साल पहले लगाई थी शर्त
दरअसल टिम पाइपर ने साल 2009 में ये शर्त लगाई थी कि एक न एक दिन जॉश टंग इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे. और 1 जून 2023 यानी की 14 साल बाद ये बात सच हो गई जब टंग ने इंग्लैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया. पाइपर ने जब शर्त लगाई थी तब ये क्रिकेटर मात्र 11 साल का था और आज इस क्रिकेटर की उम्र 25 साल है.
पाइपर ने जीते 50 लाख रुपए
पाइपर ने द क्रिकेटर से खास बातचीत में कहा कि, जब टंग 1 साल के थे तब वो अपने पिता के साथ गार्डन में खेला करते थे. और जब वो 3 साल के हुए तब उन्होंने नेट्स में खेलना शुरू कर दिया. उस दौरान वो लेग स्पिन, टॉप स्पिन हर चीज सीख गए थे. हां ये बात सही है कि, मैं 50 लाख रुपए नहीं लूंगा लेकिन ये कहानी बिल्कुल सही है. बता दें कि पाइपर टंग के फैमिली फ्रेंड हैं. और अपने ही परिवार के बीच उन्होंने ये शर्त लगाई थी.
पाइपर ने आगे कहा कि, जब वो युवा थे तब वो काफी बेहतर थे. वो अच्छी बल्लेबाजी करते थे और गेंदबाजी में भी उनका जवाब नहीं था. टंग मेहनत करते गए और अब नतीजा सबसे सामने हैं. पाइपर ने उस दौरान यानी की 6 साल की उम्र में ही टंग को लेकर शर्त लगाई थी लेकिन उस दौरान किसी ने भी उन्हें सीरियस नहीं लिया.
इंग्लैंड और आयरलैंड टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में जॉश टंग के पास अपना टैलेंट दिखाने का शानदार मौका है.
ये भी पढ़ें:
CSK को 5वीं बार IPL चैंपियन बनाने के बाद एमएस धोनी की भगवद् गीता के साथ फोटो वायरल, देखिए
Yuzvendra Chahal, Video : IPL 2023 के बाद गली क्रिकेट खेलते नजर आए चहल, राशिद खान ने लिए मजे, कहा - 'यहां तो छक्का मार दे'