IPL 2023 छोड़कर गए हार्दिक पंड्या के साथी का तहलका, मैच की चौथी ही गेंद पर बांग्लादेश को दिया जोर का झटका, देखिए Video

IPL 2023 छोड़कर गए हार्दिक पंड्या के साथी का तहलका, मैच की चौथी ही गेंद पर बांग्लादेश को दिया जोर का झटका, देखिए Video

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए आईपीएल खेलने वाले आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल (Josh Little) अभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. बांग्लादेश सीरीज के लिए उन्होंने आईपीएल 2023 से ब्रेक लिया और आयरलैंड से जुड़े हैं. यहां पर जॉश लिटिल ने पहले वनडे में चौथी ही गेंद पर बांग्लादेश के लिटन दास (Litton Das) को आउट कर दिया. लिटिल की गेंद पर लिटन एलबीडब्ल्यू हुए और खाता भी नहीं खोल सके. गेंद स्टंप्स की लाइन में फुल लैंथ पर गिरी और लिटन के जूते पर जाकर लगी. जोरदार अपील के बाद अंपायर ने लिटिल के पक्ष में फैसला दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश के बल्लेबाज को टूटे मन के साथ वापस जाना पड़ा.

 

दिलचस्प बात है कि लिटन भी आईपीएल का हिस्सा थे और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल रहे थे. मगर घरेलू कारणों के चलते वे एक मैच खेलने के बाद ही टीम से अलग हो गए थे. जॉश लिटिल और लिटन दास दोनों ने ही इसी साल आईपीएल डेब्यू किया.

 

आईपीएल से ब्रेक लेकर गए हैं लिटिल


आयरलैंड और बांग्लादेश को तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. यह 2023 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है. अगर आयरलैंड इसे 3-0 से जीत लेता है तो वह वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर लेगा. इसी वजह से लिटिल आईपीएल से ब्रेक लेकर नेशनल टीम का हिस्सा बने हैं. वे इससे पहले मार्च में जब बांग्लादेश और आयरलैंड की वनडे सीरीज हुई थी तब नहीं खेले थे. इसमें बांग्लादेश ने 2-0 से जीत हासिल की थी. साथ ही टी20 सीरीज भी जीती थी.

 

 

लिटिल का कैसा रहा अभी तक प्रदर्शन


लिटिल 5 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद आयरलैंड के लिए रवाना हो गए थे. वे वापस 14 मई को आखिरी वनडे मुकाबले के बाद आएंगे और आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए गुजरात के साथ रहेंगे. इस सीजन इस आयरिश पेसर ने आठ आईपीएल मैच खेले और छह विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.20,  स्ट्राइक रेट 29 और औसत 39.65 की रही है. 25 रन पर दो विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया था.

 

लिटिल को गुजरात ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में 4.40 करोड़ रुपये में लिया था. उन्हें लेने के लिए गुजरात को लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती का सामना करना पड़ा था. लिटिल आईपीएल खेलने वाले आयरलैंड के पहले सक्रिय क्रिकेटर हैं.

 

ये भी पढ़ें

बैंगलोर में विराट- गंभीर ने 45 मिनट तक एक दूसरे से की थी बात, लखनऊ की लड़ाई के बाद साथी खिलाड़ी भी चौंक गए थे: रिपोर्ट
IPL 2023 Points Table: पंजाब पर जीत के बाद केकेआर को फायदा, नेट रन रेट के चक्कर में फंस सकती है ये टीमें
IPL 2023: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट से हुए बाहर, इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस