साल 2020 से खेली जाने वाली लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के चौथे सीजन में कैंडी की टीम ने खिताब पर पहली बार कब्जा जमाया. पहली बार फाइनल खेलने वाली कैंडी की टीम ने डांबुला को आसानी से 5 विकेट से मात दी. डांबुला की टीम कैंडी के सामने 147 रन ही बना सकी थी. जिसका पीछा कैंडी के बल्लेबाजों ने अंत तक किया और टीम को 19.5 ओवेरों में जीत दिलाकर पहली बार लंका प्रीमियर लीग (LPL) की ट्रॉफी दिलाई. इस हार के साथ ही डांबुला का भी पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना धरा रह गया. कैंडी के लिए फाइनल मैच में बल्लेबाजी में सबसे अधिक 44 रन कमिंडू मेंडिस ने बनाए.
147 रन ही बना सकी डांबुला
लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी डांबुला को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान कुसल मेंडिस और सदीरा के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. लेकिन तभी सदीरा 30 गेंदों में 5 चौके से 36 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कुसल मेंडिस भी 23 गेंदों में तीन चौके से 22 रन ही बना सके. जबकि धनंजय डी सिल्वा ने 29 गेंदों में तीन छक्के से 40 रन तेजी से बनाए. उनके अलावा 25 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 31 रन बनाकर कुसल परेरा नाबाद रहे. जिससे डांबुला की टीम 20 ओवरों में चार विकेट पर 147 रन ही बना सकी.
11 रन के भीतर गिरे तीन विकेट
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी की टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और कामिंडू मेंडिस के बीच 49 रनों की दमदार साझेदारी हुई. तभी हारिस 22 गेंदों में 26 रन बनाकर चलते बने. जबकि मेंडिस ने 37 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 44 रन बनाकर मैच को थोड़ा हल्का कर डाला था. हालांकि 94 के कुल स्कोर पर मेंडिस जैसे ही आउट हुए. उसके बाद देखते ही देखते 107 रन तक यानि 11 रन के भीतर कैंडी के तीन विकेट गिरे.
ये भी पढ़ें :-
T20 : विराट कोहली वाली RCB से बिना खेले हो गया बाहर, अब मचाया कोहराम, 105 रनों की पारी में उड़ाए 7 छक्के
India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला