Snake in Lanka Premier League 2023: लंका प्रीमियर लीग 2023 (Lanka Premier Leaggue) में सांप का मैच में दखल देना जारी है. 12 अगस्त को बी-लव कैंडी और जाफना किंग्स (B-Love Kandy) vs Jaffna Kings) के बीच मुकाबले में सांप मैदान में घुस आया. इस दौरान एक बारी तो वह मैदान में खिलाड़ी के करीब पहुंच गया. साथ ही मैच कवर कर रहे एक कैमरामैन के पास भी सांप चला गया. इसके चलते कैमरामैन ने कैमरा छोड़ दिया और दूर खड़ा हो गया. दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. एलपीएल 2023 में सांप के मैदान में घुसने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले जब टूर्नामेंट शुरू हुआ था तब भी सांप के मैदान में आने की घटना देखी गई थी. जानिए सांप के एलपीएल में आने के बाद क्या हुआ.
लंका प्रीमियर लीग का प्रसारण कर रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म फैनकोड ने सांप के आने का वीडियो पोस्ट किया है. एक मिनट 14 सैकंड के वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, क्या यह सारे सांप नागिन डांस की उम्मीद लेकर आ रहे हैं? वीडियो में दिखाई देता है कि सांप बाउंड्री के पास लगे एडवरटाइजमेंट बोर्ड के तारों में घूम रहा होता है. पास में ही एक कैमरामैन भी मैच कवर कर रहा होता है. जब उसे पता चलता है कि सांप पास में है तो वह दूर हटकर खड़ा हो जाता है. कमेंटेटर्स भी इस दौरान सांप की बात करते हैं. वे बताते हैं पिछली बार जब सांप आया था तब वह डग आउट के पास था. रमीज राजा बताते हैं कि यह सांप जहरीला नहीं है और इससे नुकसान नहीं होगा.
सांप के आने की यह घटना जाफना किंग्स की बैटिंग के दौरान होती है. उस समय उन्हें 17 गेंद में 39 रन की जरूरत होती है और पांच विकेट उनके हाथ में होते हैं. शोएब मलिक और थिसारा परेरा बैटिंग कर रहे होते हैं.
सांप के मैदान में आने की दूसरी घटना भी जाफना की बल्लेबाजी के दौरान ही होती है. तब वह मैदान में चला जाता है. कैंडी टीम के इसुरु उडाना फील्डिंग करते हुए उसके काफी करीब चले जाते हैं. पहले उन्हें इसका पता नहीं चलता है फिर जब उन्हें सांप दिखता है तो वे चौंक जाते हैं. वे उससे दूर हो जाते हैं और फील्डिंग करने लग जाते हैं.
इस मैच में कैंडी ने आठ रन से जीत दर्ज की. मोहम्मद हारिस के 51 गेंद में 81 रन की बदौलत कैंडी ने आठ विकेट पर 178 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में जाफना की ओर से शोएब मलिक ने 55 और कप्तान थिसारा परेरा ने 36 रन बनाए लेकिन वे टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए.
ये भी पढ़ें
क्रिकेट में रेड कार्ड! स्लो ओवर रेट की समस्या रोकने का नया पैंतरा, इस लीग से होगी शुरुआत, खिलाड़ियों की अब ख़ैर नहीं
Shubman Gill ने बताया कैसे हासिल की टी20 में खोई हुई फॉर्म, कहा- मैंने कोई गलती नहीं की थी...
इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू