आईपीएल 2023 में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलने वाले वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने गेंद और बल्ले से अकेले विरोधी टीम को चित्त कर डाला. हसरंगा ने कैंडी की टीम से खेलते हुए बल्लेबाजी में जहां पहले 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद गेंद से चार विकेट लेकर हसरंगा मैच के हीरो बन गए. हसरंगा की बैटिंग से कैंडी ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए. जिसके जवाब में गॉल टाइटंस की टीम हसरंगा के चार विकेट से 114 रनों पर ही सिमट गई और उसे 89 रनों की हार का सामना करना पड़ा.
हसरंगा ने जड़ी दमदार फिफ्टी
लंका प्रीमियर लीग के 12वें मैच में गॉल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कैंडी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 35 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के से 45 रनों की पारी खेली. जबकि नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान हसरंगा ने 27 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. जिससे कैंडी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 203 रन बनाए.
114 पर सिमटी गॉल, हसरंगा ने झटके 4 विकेट
204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गॉल की टीम हसरंगा की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी से भी पार नहीं पा सकी. हसरंगा ने 3.4 ओवर यानि 22 गेंदों में 17 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और गॉल की टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. उनके लिए सबसे अधिक 25 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के से 36 रन लाहिरु समरकून ही बना सके. जिससे गॉल की टीम 16.4 ओवरों में 114 रन ही बना सकी और 89 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-