वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय ओपनर को लगी चोट, बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर, जानिए कब तक नहीं खेल पाएगा

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय ओपनर को लगी चोट, बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर, जानिए कब तक नहीं खेल पाएगा

Devdutt Padikkal Injury: भारतीय क्रिकेटर्स का चोटिल होने का सिलसिला जारी है. अब बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को चोट लग गई. वे देवधर ट्रॉफी 2023 के दौरान चोटिल हुए और उनके अंगूठे में फ्रेक्चर सामने आया है. देवदत्त पडिक्कल चोट की वजह से कर्नाटक की महाराजा टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) में नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 13.2 लाख रुपये में अपने साथ लिया था. माना जा रहा है कि पडिक्कल करीब तीन से चार सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे. उनसे पहले पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए थे. वे इंग्लैंड वनडे कप खेलने के लिए गए थे और नॉर्थम्पटनशर टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उनके घुटने में चोट लगी और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

 

पडिक्कल ने चोट के बारे में  ‘फैनकोड’ से कहा, ‘देवधर ट्रॉफी के दौरान मेरे बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया. इसलिए मुझे  सर्जरी करानी पड़ी. मैं संभवत: तीन से चार हफ्ते और खेल से दूर रहूंगा. उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा.’ 23 साल के पडिक्कल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने यह दोनों मैच 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेले थे. इनमें कुल 38 रन उन्होंने बनाए थे.

 

 

कैसा है पडिक्कल का आईपीएल करियर


कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने इससे पहले सोशल मीडिया पर भी चोट को लेकर अपडेट दी. उन्होंने लिखा, 'एक छोटा सा अपडेट. बाएं अंगूठे में फ्रेक्चर आया है और सर्जरी कराई है. रिकवरी की शुरुआत हो चुकी है और मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार है.' पडिक्कल आईपीएल में अभी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. वे आरसीबी के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए थे. वे अभी तक 57 मैच आईपीएल में खेल चुके हैं और 125.39 की स्ट्राइक रेट से 1521 रन बना चुके हैं. एक शतक और नौ अर्धशतक उनके नाम हैं. पडिक्कल आईपीएल 2023 में छाप नहीं छोड़ पाए थे. 11 मैच में 130.50 की स्ट्राइक रेट से 261 रन ही उनके नाम थे. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर भी बैठाया गया था.

 

 

चोटिल भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट


पिछले एक साल में भारतीय क्रिकेट के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. इससे टीम इंडिया के खेल पर बुरा असर देखने को मिले हैं. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, रोहित शर्मा, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर जैसे सितारे पिछले एक साल की अवधि में चोटिल हुए हैं. इनमें से ज्यादातर की इंजरी काफी गंभीर रही थी और उन्हें वापसी में काफी समय लगा. राहुल, पंत और अय्यर तो अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं. बुमराह एक साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs IRE: भारत से T20I सीरीज ने क्रिकेट आयरलैंड की करा दी मौज, मैच से पहले ही चांदी कूटी, जानिए कैसे

IND vs PAK : 23 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह पर साधा निशाना, कहा - जब शाहीन अफरीदी जैसे...
World Cup 2023 की रेस से क्या बाहर हो गया ये भारतीय तेज गेंदबाज? पुजारा की टीम से खेलने जाएगा इंग्लैंड