गुजरात टाइटंस के धुरंधर की 9 छक्कों से सजी विस्फोटक पारी पर भारी पड़ा 22 साल के लड़के का खेल, 176 के लक्ष्य को बनाया खिलौना

गुजरात टाइटंस के धुरंधर की 9 छक्कों से सजी विस्फोटक पारी पर भारी पड़ा 22 साल के लड़के का खेल, 176 के लक्ष्य को बनाया खिलौना
रोहन पाटिल कर्नाटक के उभरते हुए बल्लेबाज हैं.

Story Highlights:

मंगलोर ड्रैगन्स ने शिवमोगा लॉयन्स को हराकर महाराजा टी20 ट्रॉफी में पहली जीत दर्ज की.

अभिनव मनोहर ने शिवमोगा के लिए 84 रन की धमाकेदारा पारी खेली.

महाराजा टी20 ट्रॉफी में मंगलोर ड्रैगन्स ने बल्लेबाजों के शानदार खेल के दम पर शिवमोगा लॉयंस को आठ विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. शिवमोगा ने अभिनव मनोहर की 34 गेंद में 84 रन की विस्फोटक पारी के दम पर छह विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन रोहन पाटिल (72), मैक्नील नोरोन्हा (43) और कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (38) के आतिशी खेल से 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहन ने छह चौकों व पांच छक्कों से सजी पारी खेली और शिवमोगा की सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया. इसके बाद सिद्धार्थ ने लगातार दूसरे मुकाबले में फिनिशर की भूमिका में कमाल किया.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शिवमोगा का आगाज खराब रहा. ओपनर के रोहित (24) और कप्तान निहाल उल्लाल (0) कुछ खास नहीं कर पाए. ध्रुव प्रभाकर (20) और राजवीर वाधवा (7) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. ऐसे में टीम का स्कोर चार विकेट पर 69 रन था. पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए मनोहर ने डी अविनाश के साथ मिलकर 88 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 150 के पार पहुंचा दिया. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले मनोहर ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया और 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने छक्के के साथ 50 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद पारी की आखिरी दो गेंदों पर भी छक्के उड़ाए. उनकी पारी में तीन चौके व नौ छक्के शामिल रहे.

 

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN सीरीज से पहले सरफराज खान फ्लॉप, हरियाणा के सामने नहीं चला बल्ला, टीम को झेलनी पड़ी फॉलोऑन की शर्मिंदगी

PAK vs BAN : पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, स्टार सलामी बल्लेबाज हुआ बाहर
मनु भाकर को पेरिस ओलिंपिक में 14 गोल्ड जीतने वाले शूटर की कमी खली, कहा- पता नहीं उसे क्या हो गया