T20 Cricket : कर्नाटक में खेली जाने वाली महाराजा टी20 लीग में हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. रोमांच इस चरम तक गया कि मैच टाई होने के बाद दो बार सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं निकला तो दोनों टीमों को तीसरा सुपर ओवर खेलना पड़ा. तीसरे सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर फिर मनीष पांडेय की कप्तानी वाली हुबली की टीम ने बेंगलुरु को हराते हुए बाजी अपने नाम कर ली.
164 रन के स्कोर पर पहली बार मैच हुआ टाई
दरअसल, महाराजा टी20 लीग के 17वें मैच में मनीष पांडेय की कप्तानी वाली हुबली टीम ने पहले खेलते हुए 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में मयंक अग्रवाल ने 34 गेंद में 54 रनों की कप्तानी पारी खेली. जिससे बेंगलुरु की टीम ने भी 164 रन 20 ओवर में बनाकर मैच को टाई करवा दिया.
तीन सुपर ओवर का रोमांच
मैच टाई होने के बाद पहले सुपर ओवर में बेंगलुरु की टीम ने 11 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन हुबली की टीम ने 10 रन बनाकर फिर से मैच को दूसरी बार टाई करवा दिया. जबकि इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में हुबली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ रन बनाए. इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने भी एक विकेट में आठ रन बनाए और मैच तीसरी बार टाई हुआ. फिर तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु की टीम ने 13 रनों का लक्ष्य दिया. इस बार मनीष पांडेय की कप्तानी वाली हुबली टीम के बल्लेबाज मानवनाथ कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को आखिरकार जीत दिला दी. जिससे छह मैचों में पांच मैच जीतकर हुबली की टीम 10 अंकों के साथ टॉप पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-
भारत की ओलिंपियन एथलीट भावना जाट पर नाडा ने 16 महीने का लगाया बैन, जानिए क्या है मामला ?
Ishan Kishan : इशान किशन का नया अवतार, विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी में आजमाया हाथ, Video हुआ वायरल