Ishan Kishan : टीम इंडिया से पिछले काफी समय से बाहर चलने वाले इशान किशन अब हर हाल में वापसी चाहते हैं. इसके लिए इशान किशन ने रेड बॉल क्रिकेट की तरफ सबसे पहले कदम बढ़ाया और बल्लेबाजी व विकेटकीपिंग के अलावा वह शायद पहली बार गेंदबाजी करते नजर आए. जिससे इशान किशन की इसी गेंदबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इशान की टीम को 9 विकेट से मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो झारखंड के कप्तान इशान किशन पहली पारी में सिर्फ एक रन बना सके तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ पांच रन ही आए. जिससे इशान ने दोनों पारी मिलाकर कुल छह रन बनाए. इसका खामियाजा उनकी टीम झारखंड को हार के रूप में भुगतना पड़ा. झारखंड की टीम पहली पारी में 178 पर सिमट गई थी. इसके जवाब में हैदराबाद ने 293 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में भी झारखंड की टीम सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गई थी. जिससे हैदराबाद ने आसानी से एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाने के साथ नौ विकेट से जीत हासिल कर ली.
इशान किशन के साथ ये कैसा खेल हो गया! पहले टीम इंडिया से अनबन और अब तीन दिन के अंदर 2 बार...