इशान किशन के साथ ये कैसा खेल हो गया! पहले टीम इंडिया से अनबन और अब तीन दिन के अंदर 2 बार...

इशान किशन के साथ ये कैसा खेल हो गया! पहले टीम इंडिया से अनबन और अब तीन दिन के अंदर 2 बार...
बुची बाबू इंविटेशनल टूर्नामेंट में शॉट खेलते इशान किशन

Highlights:

Ishan Kishan : इशान किशन का बल्ला पड़ा खामोश

Ishan Kishan : एक मैच की दो पारी मिलाकर बना सके सिर्फ छह रन

Ishan Kishan : टीम इंडिया में अनबन के चलते इशान किशन साल 2023 से बाहर चल रहे हैं. इशान ने साउथ अफ्रीका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपना नाम वापस लिया था और इसके बाद से अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. हालांकि इशान ने अब घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल से खेलना शुरू कर दिया और बुची बाबू इंविटेशनल टूर्नामेंट में झारखंड से कप्तानी करते नजर आए. मगर तीन दिन के भीतर दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह कुछ नहीं कर सके तो इशान की टीम को हार भी मिली.


इशान किशन दोनों पारी में रहे फ्लॉप 


दरअसल, इशान किशन ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. जिसमें इशान किशन ने 107 गेंदों में पांच चौके और 10 छक्के से 114 रन की पारी खेलकर वापसी का संकेत दिया था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. इशान किशन हैदराबाद के खिलाफ पहली पारी में जहां सिर्फ एक रन ही बना सके. उसके बाद दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ पांच रन ही आए. जिससे तीन दिन में दो बार वह सस्ते में आउट हुए. जबकि हैदराबाद के सामने झारखंड को नौ  विकेट से हार का सामना करना पड़ा.


इशान किशन की टीम को कैसे मिली हार 


बुची बाबू टूर्नामेंट के तहत होने वाले मैच की बात करें तो झारखंड की टीम पहली पारी में 178 पर सिमट गई थी. इसके जवाब में हैदराबाद ने 293 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में भी झारखंड की टीम कुछ नहीं कर सकी और सिर्फ 140 रन ही बना सकी थी. जिससे हैदराबाद ने आसानी से एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाने के साथ नौ विकेट से जीत हासिल कर ली. जबकि इशान किशन की फॉर्म पर फिर से सवाल उठने लगे. बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चलने वाले इशान किशन को अब टीम इंडिया में वापसी करनी है तो लगातार घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SL vs NZ : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पांच नहीं बल्कि छह दिन का होगा टेस्ट मैच, जानिए 23 साल बाद क्यों होगा ऐसा ?

इंग्लैंड क्रिकेट में बवाल! जोस बटलर और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच बड़ी तकरार, अब कोचिंग स्टाफ से बाहर होने का लिया फैसला

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का खोला बड़ा राज, कहा - बाकी प्लेयर से अलग मैं सिर्फ बल्ला लेकर…