Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया. इसके बाद हालांकि श्रीलंका दौरे में भारत को वनडे सीरीज के दौरान हार का सामन करना पड़ा. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब ड्रेसिंग रूम से जुड़ा एक बड़ा राज खोला. रोहित का मानना है कि जब वह बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो बल्ले का चयन करने में ज्यादा समय नहीं लगाते जबकि बाकी खिलाड़ी काफी समय लेते हैं.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में बातचीत के दौरान बल्ले के सेलेक्शन पर जवाब देते हुए कहा,
मैं बैट को लेकर ज्यादा नहीं सोचता और इस पर टीम में सबसे कम समय लेता हूं. जो लोग मेरे साथ ड्रेसिंग रूम में ज्यादा समय बिताते हैं तो उनको इसके बारे में पता है. मै बस बैट में स्टीकर लगता हूं और जो बल्ला हाथ में आ जाता है. उसको लेकर चला जाता हूं. मेरे लिए बल्ले का बैलेंस बस अहम है और मैंने कई ऐसे खिलाड़ियों को देखा है, जो काफी चीजें चेक करते हैं. वह सभी बल्ले का वजन कितना है, उसका आउटसाइड कैसा है. ये सबकुछ देखते हैं. मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं और मैं बस बल्ले को सेलेक्ट करता हूं और जो सही लगता है. उसे लेकर ही चला जाता हूं.
ये भी पढ़ें :-
PAK vs BAN : 171 रन पर नाबाद लौटने वाले रिजवान ने बाबर आजम की तरफ फेंका बल्ला बल्ला, Video आया सामने
विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू ने ओलिंपिक के बाद गदर काटा, पहले 25 लाख रुपये थी और अब…