Nicholas Pooran Century: मेजर लीग क्रिकेट 2023 में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने कप्तानी पारी खेलते हुए एमआई न्यू यॉर्क (MI New York) के लिए 40 गेंद में शतक ठोक दिया. सिएटल ऑर्काज के खिलाफ फाइनल मुकाबले में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली और टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने छक्के के साथ खाता खोला और फिर 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद छह चौकों व 10 छक्कों से 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. 12वें ओवर में एक रन लेकर उन्होंने शतक पूरा किया. यह उनके टी20 करियर का दूसरा ही शतक है.
वे 55 गेंद में 10 चौकों व 13 छक्कों से 137 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी के जरिए उन्होंने न्यू यॉर्क को एमएलसी 2023 का पहला चैंपियन बनाया. काइरन पोलार्ड के नहीं खेलने के चलते पूरन कप्तानी कर रहे हैं. पोलार्ड चोटिल चल रहे हैं. इस शतक के बूते पूरन टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने आठ मैच में 167 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए.
पूरन ने ही लगाया विजयी चौका
अर्धशतक पूरा करने के बाद भी पूरन का पराक्रम जारी रहा और उन्होंने वेन पार्नेल को एक व एंड्रयू टाय को तीन छक्के जड़े. पारी के 12वें ओवर में प्रीटोरियस की गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने सैकड़ा पूरा किया. 15वें ओवर में उन्होंने हरमीत सिंह को लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाया. अगले ओवर में गैनन की यॉर्कर को चौके के लिए भेजकर उन्होंने टीम को चैंपियन बना दिया.
ये भी पढ़ें
पूर्व तेज गेंदबाज का टीम इंडिया पर तीखा हमला, कहा- पैसे और ताकत के बाद भी सामान्य खेल का जश्न मन रहा
मुंबई इंडियंस की टीम में आते ही घातक हुआ यह बॉलर, 4 मैच में ही लिए 15 विकेट, बैटिंग भूले बल्लेबाज!