इंग्लैंड में इन दिनों जारी वनडे कप में भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहर बरपा डाला. शॉ इन दिनों इंग्लैंड में होने वाले वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशर की टीम से खेल रहे हैं. नॉर्थहैम्पटनशर के एक समय मैच में 10 गेंद पर 5 विकेट गिर गए. इसके बावजूद उनकी टीम ने शॉ के धमाकेदार शो से 50 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए सोमरसेट के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बना डाले. शॉ ने 153 गेंदों पर इंग्लैंड में 28 चौके और 11 छक्के उड़ाते हुए 244 रनों की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शॉ पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
शॉ का दमदार शो
नॉर्थहैम्पटन के मैदान में नॉर्थहैम्पटनशर की टीम से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे पृथ्वी शॉ ऐसा लगा जैसे अकेले बल्लेबाजी कर रहे हो. उन्होंने निडर होकर गेंदबाजों पर हमला किया और 81 गेंदों पर पहले शतक जबकि उसके बाद कुल 129 गेंदों में 24 चौके और 8 छक्के बरसाते हुए शॉ ने दोहरा शतक जड़ डाला. हालांकि शॉ जब दोहरा शतक जमाने के बाद बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते चले गए.
10 गेंद में गिरे अंत में 5 विकेट
नॉर्थहैम्पटनशर की टीम को 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम टेलर के रूप में चौथा झटका लगा. इसके बाद ऐसा लगा की शॉ के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज रन बनाएगा. लेकिन देखते ही देखते 47.6 ओवर से लेकर 49.3 ओवर तक यानि 10 गेंदों के भीतर नॉर्थहैम्पटनशर के कुल 5 विकेट गिर गए. यानि 403 पर चौथा विकेट गिरने के बाद शॉ के रूप में टीम को 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर 8वां झटका लगा. इस तरह शॉ 153 गेंदों में 28 चौके और 11 छक्के से 244 रन बनाकर चलते बने. जबकि उनकी टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.
ये भी पढ़ें :-