आईसीसी वर्ल्ड कप वर्ल्ड 2023 (ICC World Cup 2023 New Schedule) को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) सहित आईसीसी ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए 9 मैचों में बदलाव किया है. जिसमें भारत के एक नहीं बल्कि दो मैच शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला महामुकाबला अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा, इसके पीछे की वजह 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन माना गया. जिसके बाद बीसीसीआई ने आईसीसी के साथ मिलकर अब वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का ऐलान कर डाला है.
वर्ल्ड कप 2023 के इन मैचों में हुआ बदलाव
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन इसे एक दिन पहले स्थानांतरित कर दिया गया है और अब ये महामुकाबला 14 अक्टूबर को उसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच 14 अक्टूबर से स्थानांतरित किया गया और अब 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
वहीं हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला 12 अक्टूबर की बजाए 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच एक दिन पहले यानि 13 अक्टूबर की बजाए 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच 14 अक्टूबर की बजाए चेन्नई में एक दिन पहले अब 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा और ये डे-नाईट होगा. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला मैच पहले डे-नाईट था. जिसे अब सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा.
लीग स्टेज के अंत में 12 नवंबर के डबल-हेडर मुकाबलों को एक दिन पहले 11 नवंबर को स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसमें पुणे में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (सुबह 10:30 बजे) और कोलकाता में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (दोपहर 02:00 बजे) शामिल है. इसके अलावा भारत का नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला भी 11 नवंबर की बजाए 12 नवंबर को बेंगलुरु में डे-नाईट के रूप में खेला जाएगा.
5 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप की शुरुआत और उसके फाइनल मैच की तारीख में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है. 5 अक्टूबर को पहला वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा. जबकि इसके बाद 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?
5 सालों में BCCI ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड, 1159.20 करोड़ रुपये का भरा टैक्स, जानें साल दर साल कैसे बनाया दबदबा