इंग्लैंड में चल रहे वनडे कप 2024 से लेस्टरशर की टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. उसे समरसेट के खिलाफ 23 रन की हार का सामना करना पड़ा. समरसेट ने चार विकेट पर 334 रन का स्कोर खड़ा किया था इसके जवाब में लेस्टरशर नौ विकेट पर 311 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चला और इसका असर उनकी टीम के खेल पर पड़ा. रहाणे केवल 11 गेंद खेल सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए. इस मुकाबले से पहले उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाकर टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. वनडे कप का फाइनल ग्लेमॉर्गन और समरसेट के बीच 22 सितंबर को खेला जाएगा.
टॉन्टन में खेले गए मुकाबले में समरसेट ने पहले बैटिंग की. उसके लिए लुईस गोल्ड्सवर्दी ने 115 रन की नाबाद पारी खेली तो जेम्स रू ने 71 और एंड्रयू यूमीड ने 57 रन बनाए. गोल्ड्सवर्दी ने 86 गेंद का सामना किया और छह चौके व पांच छक्के लगाए. रू ने 57 गेंद में 10 चौके लगाए तो यूमीड ने चार चौके जमाए. इनके अलावा जॉर्ज थॉमस ने सात चौकों के सहारे 47 रन बनाए. लेस्टरशर की ओर से रॉमन वॉकर ने दो विकेट चटकाए.
लेस्टरशर आखिरी 10 ओवर में हारा
वनडे कप में ऐसा रहा रहाणे का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने लेस्टरशर के लिए 10 मुकाबले खेले और 42 की औसत से 378 रन बनाए. वे टीम की ओर से तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे. वे शतक नहीं लगा सके लेकिन चार अर्धशतक उनके बल्ले से निकले.
ये भी पढ़ें