इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच अगले सप्ताह चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. घरेलू मैदानों में होने वाली सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश टंग चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया गया है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार टंग को पेक्टोरल चोट आई है. जिसके चलते वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर के लिए भी मैच नहीं खेल सकेंगे. टंग ने हाल ही में दो टेस्ट मैचों में आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पैनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार को कहा कि जोर्डन वर्सेस्टरशर के तेज गेंदबाज जोश टंग की जगह लेंगे जो चोटिल हो गए हैं.
टी20 डेब्यू से चूके टंग
टंग की बात करें तो इंग्लैंड के लिए अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं. जिसमें टंग के नाम 10 विकेट शामिल हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में टंग का डेब्यू होता लेकिन अब इसके लिए उन्हें और इंतजार करना होगा. जबकि 34 साल के हो चुके जॉर्डन के पास टी20 क्रिकेट का अच्छा ख़ासा अनुभव है. वह इंग्लैंड के लिए 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अभी तक 96 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा जॉर्डन दुनिया भर की टी20 लीग्स में भी खेलते हैं. जिसके चलते जॉर्डन के नाम 326 टी20 मैचों में 341 विकेट शामिल हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल :-
30 अगस्त - पहला टी20, सीट यूनिक रिवरसाइड, डरहम
1 सितंबर - दूसरा टी20, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
3 सितंबर - तीसरा टी20 एजबेस्टन, बर्मिंघम
5 सितंबर - चौथा टी20, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल :-
8 सितंबर - पहला वनडे, सोफिया गार्डन, कार्डिफ़
10 सितंबर - दूसरा वनडे, द एजेस बाउल, साउथैम्प्टन
13 सितंबर - तीसरा वनडे, किआ ओवल, लंदन
भी पढ़ें :-