World Cup 2023 Tickets Booking: भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो गई लेकिन पहले ही फैंस को असुविधा का सामना करना पड़ा. करीब 35 से 40 मिनट तक टिकट बुकिंग वेबसाइट ठप रही जिससे फैंस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप टिकट बुकिंग के तहत सबसे पहले भारत के अलावा दूसरी टीमों के वर्ल्ड कप मैचों और वॉर्म अप मैचों की टिकटें खुली हैं. भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से टिकट बुकिंग शुरू हुई लेकिन कुछ देर बाद ही फैंस ने शिकायत करते हुए बताया कि बुक माई शो की ऐप टिकटों की भारी मांग के चलते क्रैश हो गई. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड न्यूजीलैंड के साथ हो रहा है. यह मैच अहमदाबाद में हैं. वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री के लिए बुक माई शो को टिकटिंग पार्टनर बनाया गया है.
टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ समय बाद ही बुकिंग करने वाली ऐप क्रैश हो गई लेकिन आधे घंटे बाद इसने काम करना शुरू कर दिया. तब तक कई फैंस सब्र गंवा चुके थे. आईसीसी और बीसीसीआई ने इस बार अलग-अलग चरणों में टिकट बिक्री का फैसला किया था. इसके तहत भारत के वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी. भारत पाकिस्तान मैच की टिकटें 3 सितंबर से मिलना शुरू होंगी. भारत 12 साल बाद फिर से 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. आखिरी बार उसने 2011 में वर्ल्ड कप कराया था.
फैंस ने टिकट बुकिंग पर क्या लिखा
दिल्ली में रहने वाले अतिरव कपूर ने टिकट बुकिंग को लेकर पीटीआई से कहा, 'टिकट बिक्री की घोषणा में इतनी देरी के बाद यह काफी परेशान करने वाला है. अगर मूलभूत ढांचा सही नहीं है तो इससे बीसीसीआई और आईसीसी की छवि खराब होती है. इस तरह के कार्यक्रम दुनियाभर में होते हैं और लॉटरी व टिकटों की लाइन जैसे सिस्टम सामान्य हैं. इस तरह के बड़े इवेंट के लिए वैसी व्यवस्थाएं क्यों नहीं की गई.'
वर्ल्ड कप टिकट बुकिंग का शेड्यूल
25 अगस्त - भारत को छोड़कर बाकी टीमों के वॉर्म अप और वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की बिक्री.
30 अगस्त- भारत के गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में होने वाले वॉर्म अप मैचों की टिकट बुकिंग.
31 अगस्त- भारत के ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई, 8 अक्टूबर), अफगानिस्तान (दिल्ली, 11 अक्टूबर) और बांग्लादेश (पुणे, 19 अक्टूबर) मैचों की टिकट बुकिंग.
1 सितंबर- भारत के न्यूजीलैंड (धर्मशाला, 22 अक्टूबर), इंग्लैंड (लखनऊ, 29 अक्टूबर) और श्रीलंका (मुंबई, 2 नवंबर) मैचों की टिकट बुकिंग.
2 सितंबर- भारत के दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता, 5 नवंबर) और नेदरलैंड्स (बेंगलुरु, 12 नवंबर) मैचों की टिकट बुकिंग.
3 सितंबर- भारत और पाकिस्तान (अहमदाबाद, 14 अक्टूबर) मैच की टिकट बुकिंग.
15 सितंबर- सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के टिकट मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
Virat Kohli: 9 साल के इंतजार के बाद एशिया कप में उतरेंगे किंग कोहली, अबतक तोड़े हैं इतने रिकॉर्ड्स
Team India Title Rights : टीम इंडिया को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की लगी लॉटरी, एक मैच के मिलेंगे इतने करोड़