ENG vs NZ, 3rd T20I : एलन-फिलिप्स ने मिलकर उड़ाए 11 छक्के, 202 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 74 रनों से दी मात

ENG vs NZ, 3rd T20I : एलन-फिलिप्स ने मिलकर उड़ाए 11 छक्के, 202 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 74 रनों से दी मात

Highlights:

न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 में इंग्लैंड को 74 रनों से हरायान्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने 83 रनों की पारी खेली4 मैच की सीरीज में इंग्लैंड अभी 2-1 से आगे है

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड (England vs New Zealand) दौरे पर चार मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है. इस दौरान पहले दो मैचों में हारने के बाद आखिरकार न्यूजीलैंड ने जीत की राह खोज डाली. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ फिन एलन (83 रन) और ग्लेन फिलिप्स (69) की तूफानी पारियों से 5 विकेट पर 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बर्मिंघम के अपने घरेलू मैदान पर 128 रनों में ही ढेर हो गई. जिससे न्यूजीलैंड ने 74 रनों से जीत दर्ज कर डाली.

 

फिलिप्स और एलन ने उड़ाए छक्के 


बर्मिंघम के मैदान में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसका पूरा फायदा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने उठाया और उनका पूरा साथ ग्लेन फिलिप्स ने दिया. 75 रन पर दो विकेट गिरने के बाद एलन और फिलिप्स की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हल्ला बोल डाला. एलन और फिलिप्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई. एलन ने 53 गेंदों में चार चौके और छह छक्के लगाए. जबकि फिलिप्स ने 34 गेंदों  में 5 चौके और 5 छक्के से 69 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

128 रन पर सिमटी इंग्लैंड 


203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 55 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले कप्तान जोस बटलर ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए. बटलर ने 21 गेंदों में इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप में सबसे अधिक तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 40 रनों की पारी खेली. जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी के आगे  इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. जिससे इंग्लैंड की टीम 18.3 ओवरों में 128 रनों पर सिमट गई और उसे 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी ने चटकाए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

BAN vs AFG : मेहदी और नजमुल के शतकों से बांग्लादेश ने सुपर-4 में बनाई जगह, अफगानिस्तान को 89 रनों से रौंदा

SA vs AUS : ट्रेविस हेड ने 6 छक्के से खेली 91 रनों की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप