भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. होम टेस्ट सीरीज से ठीक पहले सेलेक्शन कमिटी चाहती थी कि टीम इंडिया के टॉप खिलाड़ी प्रैक्टिसके लिए दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लें. यहां इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करवाना था. लेकिन सभी सीनियर खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट को ज्यादा अहम न बताकर खेलने से मना कर दिया था.
विराट- रोहित नहीं खेलना चाहते थे दलीप ट्रॉफी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दलीप ट्रॉफी की मदद से सेलेक्टर्स चाहते थे कि हर सीनियर खिलाड़ी खुद को आगामी मैचों के लिए पूरी तरह तैयारी कर ले. लेकिन इस दौरान किसी ने भी खेलने के लिए हामी नहीं भरी. रविवार को 0-3 से न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइटवॉश के बाद अब ये सवाल उठ रहे हैं कि भारतीय टीम को प्रैक्टिस मैच खेलने चाहिए थे. सुनील गावस्कर ने हार के बाद कहा कि, इन खिलाड़ियों को कहीं प्रैक्टिस करना चाहिए था क्योंकि सभी लंबे गैप के बाद आ रहे थे. बांग्लादेश को हराकर उन्हें लगा था कि ये आसान रहने वाला है. लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत में टीम इंडिया से ज्यादा बेहतर खेला. उन्हें पिच की हमसे ज्यादा जानकारी थी.
बता दें कि जून में टी20 वर्ल्ड कप के बाद सभी खिलाड़ी लंबे गैप पर थे. सूत्रों के अनुसार सेलेक्शन कमिटी चाहती थी कि सभी टॉप खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लें जो बेंगलुरु और अनंतपुर में हुआ था. लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और दूसरे खिलाड़ियों ने इसमें खेलने से मना कर दिया. वहीं कुछ ने अपना नाम वापस ले लिया. ऐसे में जब रोहित, विराट और बुमराह ने दलीप ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया जब सेलेक्शन कमिटी ने रवींद्र जडेजा को रिलीज करने का फैसला किया जो डोमेस्टिक खेलने के लिए तैयार थे.
इन खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा
शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने घरेलू टेस्ट सत्र से पहले दलीप ट्रॉफी में खेला था और इनमें से अधिकांश ने पांच टेस्ट मैचों में कम से कम एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद गावस्कर ने कहा कि, मैं बस इतना ही कहूंगा कि इन खिलाड़ियों को सबकुछ भूल जाना चाहिए. ये एक बुरे सपने जैसा था. आपको अब पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया पर फोकस करना चाहिए. आप वहां जाओ जमकर अभ्यास करो और तीसरी बार सीरीज अपने नाम करो. चाहे आप 1-0 से जीतो या 2-0 या फिर 2-1. लेकिन आपको फैंस के लिए खुद को साबित करना होगा.
ये भी पढ़ें: