KKR को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट को ठहराया दोषी, कहा- इसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज...

KKR को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट को ठहराया दोषी, कहा- इसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज...
India's head coach Gautam Gambhir (L) and assistant coach Ryan Neil ten Doeschate

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट को दोषी ठहराया है

गंभीर ने कहा कि इसकी वजह से बल्लेबाज डिफेंस करना भूल गए हैं

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने साफ कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के खराब डिफेंस के पीछे टी20 क्रिकेट का हाथ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए थे. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को दूसरे टेस्ट में 113 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. 

प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि, दुनिया में जितना टी20 क्रिकेट खेला जा रहा है लोग उतना ज्यादा डिफेंस में कमजोर पड़ रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में आपका डिफेंस काफी मजबूत होना चाहिए. हमें डिफेंस को लेकर लगातार बताना होगा कि ये बल्लेबाजों के लिए कितना जरूरी है. 

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, कई बार आप गेंद को काफी मजबूत तरीके से मारने की कोशिश करते हैं लेकिन सॉफ्ट हैंड से खेलने से चूक जाते हैं. ऐसा 8-10 साल पहले होता था. एक पूर्ण क्रिकेटर वही जो टी20 और टेस्ट क्रिकेट एक जैसा खेलता हो. वो किसी भी फॉर्मेट में ढल सकता है. अगर ऐसा ही चलता रहा भविष्य में भी इसी तरह की दिक्कतें होंगी. क्योंकि टी20 क्रिकेट लगातार खेला जा रहा है.

हमें दर्द होना चाहिए


गौतम गंभीर ने आगे हार को लेकर कहा कि, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जो कुछ हुआ वह आहत करने वाला है. हमें दर्द होना चाहिए और यही दर्द हमें बेहतर बनाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी.''

IND vs AUS: भारत को न्यूजीलैंड से हारते देख पैट कमिंस हुए गदगद, BGT से पहले बोले- अब उन्हें चुप...