IND vs NZ, Harshit Rana : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया के साथ जाने वाले हर्षित राणा अब न्यूजीलैंड के सामने मुंबई टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं. जिससे पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने हर्षित राणा को लेकर अब सब कुछ साफ़ कर दिया है.
हर्षित को टीम से नहीं जोड़ा गया
टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 टीम में शामिल होने के बावजूद हर्षित राणा पिछली कुछ सीरीज में डेब्यू नहीं कर सके. इसके बाद सामने आया कि वह मुंबई में डेब्यू कर सकते हैं. तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषक नायर ने हर्षित राणा पर अपडेट देते हुए कहा,
हमारी टीम में कोई भी खिलाड़ी जोड़ा नहीं गया है. हर सप्ताह और हर एक दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम छोटी सोच के नहीं हैं कि WTC फाइनल के बारे में सोचे. हमारा पूरा ध्यान आने वाले मैच पर है.
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगा आराम
बांग्लादेश के सामने दो टेस्ट और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच खेल चुके जसप्रीत बुमराह के बारे में माना जा रहा था कि उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है. इस पर अभिषेक नायर ने कहा,
उन्होंने बहुत ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं की है. उन्हें काफ़ी रेस्ट मिला है. वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और उनके वर्कलोड का ध्यान हमेशा हमारे दिमाग में रहता है.
ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित राणा
अभिषेक नायर की बातों से साफ़ है कि जसप्रीत बुमराह मुंबई टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे. जबकि हर्षित राणा अब डेब्यू नहीं कर सकेंगे. हर्षित को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया है. जिससे केकेआर के लिए आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाला ये तेज गेंदबाज अब ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट डेब्यू करता नजर आएगा. हर्षित अभी तक दिल्ली के लिए 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें