क्रिकेट की दुनिया में टीमों को बुरी तरह हार मिली है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी में टेस्ट करियर का सबसे बड़ा हार मिला है. ये हार भारत की जमीन पर मिली है. न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सफाया कर भारत को शर्मनाक हार दी है. भारत को जिन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद पूरी सीरीज में वही फेल रहे. विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मेरा खुद के डिफेंस पर से भरोसा नहीं उठा है: रोहित
रोहित शर्मा कीवी गेंदबाजों पर हावी होने में पूरी तरह विफल रहे. ऐसे में मैच के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा,
मेरा डिफेंस पर से भरोसा नहीं उठा है. मैंने दोनों ही सीरीज में बेहद खराब बल्लेबाजी की. लेकिन जब आप आगे बढ़ते हो तो आप बल्लेबाज के रूप में बेहतर होते हो. मैं यही करने की कोशिश कर रहा था. मैं अपनी बल्लेबाजी को फिर से झांक कर देखूंगा.
बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा स्पिनर्स ने तंग किया. मिडिल ऑर्डर में न्यूजीलैंड के स्पिनर्स पूरी तरह हावी रहे जिसका नतीजा ये है कि पूरी सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. भारतीय टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह टूट चुका है. भारत को अब 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलनी है.
कप्तान ने आगे कहा कि, कप्तान ने कहा कि सीरीज, टेस्ट मैच हार आसान नहीं होता. ये आसानी से हजम होने वाला नहीं है. कप्तान ने कहा-
एक सीरीज, एक टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता. ये ऐसी चीज है, जिसे आसानी से हजम नहीं किया जा सकता. हम अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए, न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर खेल दिखाया. हमने काफी गलती की. पहले दो टेस्ट मैचों में हम पहली पारी में रन नहीं बना पाए थे. इस मैच में हम 30 रन (28) से आगे थे और टारगेट हासिल करने लायक था. हम बतौर टीम फेल रहे. हमने इन परिस्थितियों में अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला और इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: