Rishabh Pant Controversy : मुंबई टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया जब 147 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो ऋषभ पंत की बैटिंग से जीत के करीब बढ़ रही थी. लेकिन जब भारत लक्ष्य से सिर्फ 41 रन दूर था, तभी मैदानी अंपायर के नॉटआउट देने के बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने पंत को आउट दे दिया. यहीं से मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पाले में चला गया और भारत को अंत में 25 रन से हार का सामान करना पड़ा. ऐसे में ऋषभ पंत के विवादित रन आउट पर रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कह दी.
रोहित शर्मा ने पंत के आउट होने पर क्या कहा ?
ऋषभ पंत को जब आउट दिया गया तो उन्होंने मैदान में अंपायर से तीखी बहस की और उसके बाद गुस्से में ड्रेसिंग रूम की तरफ गए. पंत का आउट होना ही टर्निंग पॉइंट बना और इस पर रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैं जानता हूं कि अगर कोई निर्णायक सबूत नहीं है, तो थर्ड अंपायर फैसले को बदल नहीं सकते हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण तरह का फैसला था. हम अंपायरों से सही फैसले की निरंतरता चाहते हैं. एक समय ऐसा लगने लगा था कि ऋषभ हमें जीत दिला देंगे.
ऋषभ पंत कैसे हुए आउट ?
दरअसल, टीम इंडिया जब 147 रन के लक्ष्य को चेज कर रही थी. तभी पारी के 22वें ओवर में एजाज पटेल की चौथी गेंद उनके बल्ले के करीब से होते हुए पैड पर लगी और तगड़ी अपील हुई. इस पर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया तो न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया. जिस पर थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद जब बल्ले के करीब से जा रही थी तो स्निको मीटर में हलचल नजर आई. जबकि इसी दौरान पंत का बल्ला पैड से टकरा रहा था तो उसकी भी हलचल स्निको मीटर में नजर आई. पंत मैदानी अंपायर से लगातार बात करते रहे कि गेंद ने उनके बल्ले का किनारा नहीं लिया बल्कि बल्ले से पैड से टकराने की हलचल सामने नजर आ रही है. लेकिन थर्ड अंपायर ने पंत को कैच आउट दिया तो वह काफी निराश होकर मैदान से बाहर चले गए.
ऋषभ पंत के जाते ही 121 पर सिमटी टीम इंडिया
भारत के लिए ऋषभ पंत जैसे ही 64 रन बनाकर 106 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और भारतीय टीम 121 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई. यही कारण था कि पंत का विवादास्पद तरीके से आउट होना, टीम इंडिया को काफी भारी पड़ गया.
ये भी पढ़ें :-