भारत ने न्यूजीलैंड के सामने पहला टेस्ट जीतने के लिए 107 रन का लक्ष्य रखा है. दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारत ने दूसरी पारी में 462 रन ठोके. न्यूजीलैंड की तरफ से क्रीज पर फिलहाल डेवोन कॉनवे और टॉम लाथम हैं. चौथे दिन का खेल खत्म उस वक्त हुआ जब भारतीय टीम ने सिर्फ 4 गेंदें ही डाली थीं.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारतीय जमीन पर साल 1989 के बाद पहला टेस्ट जीतने की कोशिश करेगी. भारत ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार 107 रन या उससे कम के स्कोर को डिफेंड किया है. इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ओरोर्के ने बड़ा बयान दिया है. ओरोर्के ने कहा कि वो नहीं चाहते कि न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य को हल्के में ले.
कीवी गेंदबाज को लग रहा है डर
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फेंस में ओरोर्के ने कहा कि, मैं ये नहीं कहूंगा कि हमारे लिए ये आसान जीत होगी. हमारे खिलाफ एक वर्ल्ड क्लास टीम खड़ी है. लेकिन हमें कल के दिन के लिए आत्मविश्वास से लैस होना होगा. उम्मीद है कि कल बारिश नहीं आएगी और हम इस टेस्ट को जीत जाएंगे.
ओरोर्के ने यहां विराट कोहली के विकेट की भी चर्चा की. ऐसे में इस गेंदबाज ने कहा कि मेरे लिए वो विकेट बेहद ज्यादा स्पेशल है. वो महान हैं. वो खेल के महान क्रिकेटर हैं. आप उन जैसे क्रिकेटर को देखकर बड़े हुए हैं. ऐसे में उनका विकेट लेना मेरे लिए बड़ी बात है.
ओरोर्के ने यहां सरफराज खान और ऋषभ पंत की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंत और सरफराज ने काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी की. लेकिन दूसरी नई बॉल आने के बाद हमें फायदा मिला.
मैच की बात करें तो भारतीय पारी सेट हो चुकी थी लेकिन सरफराज खान के जाने के बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल रखा था. लेकिन वह भी 99 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए और शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए. पंत ने 99 रन के लिए 105 गेंद खेली और 9 चौके व 5 छक्के लगाए. जिसमें एक छक्का बेंगलुरु मैदान के बाहर भी गया. 433 रन के स्कोर पर जब पंत का विकेट गिरा तो इसके बाद भारत के विकेट गुच्छे के रूप में गिरे. केएल राहुल (12), रवींद्र जडेजा (5), अश्विन (15), कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे भारत के अंतिम छह विकेट 29 रन के भीतर गिरे और टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए. जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के ने झटके.
ये भी पढ़ें: