IND vs NZ: 107 रन का लक्ष्य मिलने के बाद भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को लग रहा है डर, कहा- रोहित की टीम...

IND vs NZ: 107 रन का लक्ष्य मिलने के बाद भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को लग रहा है डर, कहा- रोहित की टीम...
New Zealand's William O'Rourke gestures during the third day of the first Test cricket match between India and New Zealand

Story Highlights:

विलियम ओरोर्के ने कहा कि वो टीम इंडिया को हल्के में नहीं ले सकते

उन्होंने कहा कि बस मैच में बारिश न आ जाए

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने पहला टेस्ट जीतने के लिए 107 रन का लक्ष्य रखा है. दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारत ने दूसरी पारी में 462 रन ठोके. न्यूजीलैंड की तरफ से क्रीज पर फिलहाल डेवोन कॉनवे और टॉम लाथम हैं. चौथे दिन का खेल खत्म उस वक्त हुआ जब भारतीय टीम ने सिर्फ 4 गेंदें ही डाली थीं.

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारतीय जमीन पर साल 1989 के बाद पहला टेस्ट जीतने की कोशिश करेगी. भारत ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार 107 रन या उससे कम के स्कोर को डिफेंड किया है. इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ओरोर्के ने बड़ा बयान दिया है. ओरोर्के ने कहा कि वो नहीं चाहते कि न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य को हल्के में ले.

कीवी गेंदबाज को लग रहा है डर


चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फेंस में ओरोर्के ने कहा कि, मैं ये नहीं कहूंगा कि हमारे लिए ये आसान जीत होगी. हमारे खिलाफ एक वर्ल्ड क्लास टीम खड़ी है. लेकिन हमें कल के दिन के लिए आत्मविश्वास से लैस होना होगा. उम्मीद है कि कल बारिश नहीं आएगी और हम इस टेस्ट को जीत जाएंगे. 

ओरोर्के ने यहां विराट कोहली के विकेट की भी चर्चा की. ऐसे में इस गेंदबाज ने कहा कि मेरे लिए वो विकेट बेहद ज्यादा स्पेशल है. वो महान हैं. वो खेल के महान क्रिकेटर हैं. आप उन जैसे क्रिकेटर को देखकर बड़े हुए हैं. ऐसे में उनका विकेट लेना मेरे लिए बड़ी बात है. 

ओरोर्के ने यहां सरफराज खान और ऋषभ पंत की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंत और सरफराज ने काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी की. लेकिन दूसरी नई बॉल आने के बाद हमें फायदा मिला.

ये भी पढ़ें: 

 

ND VS NZ : बेंगलुरु टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया की जीत पर भारी मुसीबत! न्यूजीलैंड के मंसूबों पर भी फिर सकता है पानी, जानिए ये बड़ा कारण ?

IND vs PAK : भारत ने जीता टॉस, पाकिस्तान के सामने धमाका करने उतरेंगे अभिषेक शर्मा, जानें दोनों टीमों की Playing XI