भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट से हार मिली है. टीम इंडिया को इसलिए ये हार मिली क्योंकि भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने कहा कि उन्हें पता था कि शुरुआत में पिच तंग कर सकती है. लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि उनकी टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी. हालांकि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया जिसमें सबसे अहम सरफराज खान की पारी थी. सरफराज ने मैच में 150 रन ठोके.
रोहित ने यहां सरफराज खान की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने भी काफी मैच्योरिटी दिखाई. रोहित ने भी बताया कि मैंने पिच पढ़ने में गलती कर दी जिसके चलते हम इतनी जल्दी आउट हो गए.
भारत को इस तरह मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 402 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जबकि भारत के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी में पहले 356 रन की लीड उतारी फिर न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच के अंतिम दिन विल यंग (39 रन नाबाद) और रचिन रवींद्र (48 रन नाबाद) की दमदार बल्लेबाजी से 27.4 ओवर में ही दो विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया. जिससे न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें: