IND vs NZ : पुणे वाली गलती मुंबई टेस्ट में भी करने को तैयार गौतम गंभीर का टीम मैनेजमेंट, वानखेड़े मैदान की पिच को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

IND vs NZ : पुणे वाली गलती मुंबई टेस्ट में भी करने को तैयार गौतम गंभीर का टीम मैनेजमेंट, वानखेड़े मैदान की पिच को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs NZ : मुंबई में होगा तीसरा टेस्ट

IND vs NZ : मुंबई में कैसी होगी पिच ?

IND vs NZ : बेंगलुरु टेस्ट मैच में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वाली टेस्ट टीम इंडिया पुणे के मैदान में भी ढेर हो गई थी. पुणे की स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके और इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड के सामने घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. अब पुणे टेस्ट मैच वाली ही गलती गौतम गंभीर का टीम मैनेजमेंट मुंबई में दोहराने की तैयारी कर रहा है. जिसको लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. 

मुंबई में कैसी होगी पिच ?

दरअसल, पुणे की जिस स्पिन पिच पर टीम इंडिया खेल नहीं सकी थी. उसी गलती को दोहराते हुए मुंबई के वानखेड़े मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने रैंक टर्नर पिच बनवाने का फैसला किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 

मुंबई की पिच पूरी तरह से रैंक टर्नर होगी. टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने इस तरह की पिच बनाने का अनुरोध किया है. इसके चलते पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद मिलेगी. ऐसा लगता है कि टीम आजमाए हुए फॉर्मूले पर ही चलना चाहती है.

पुणे की पिच पर छा गए थे मिचेल सैंटनर 


पुणे टेस्ट मैच वाली पिच की बात करें तो वह इतना आधिक रैंक टर्नर विकेट नहीं था. लेकिन उस पिच में वैरीयेबल बाउंस था और स्लो टर्न भी था. जिसमें न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने भारत के 20 में से 13 विकेट अपने नाम किए थे. सैंटनर की गेंदबाजी से ही न्यूजीलैंड ने पुणे में पासा पलटा और मैच के साथ सीरीज को भी अपने नाम किया था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मुंबई के मैदान में आखिरी टेस्ट मैच जीतकर घर में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम व तीसरा टेस्ट मैच एक नवंबर से खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने

'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात

दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के चलते जवाहर लाल स्टेडियम का बुरा हाल, प्रैक्टिस के लिए गए एथलीट्स को मिलीं शराब की बोतलें और ढेर सारा कूड़ा, खुद करनी पड़ी सफाई