टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मात्र एक रन से अपने शतक से चूक गए. बेंगलुरु के मैदान पर पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. पंत ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 99 रन पर जैसे ही पहुंचे गेंद ने उनके बल्ले का इंसाइड एड्ज लिया और गेंद सीधे विकेट पर जा लगी. ऐसे में पंत शतक पूरा नहीं कर पाए और विलियम ओरोर्के ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.
बता दें कि पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं. सरफराज खान ने टीम के लिए 150 रन ठोक. इस बल्लेबाज ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 177 रन की साझेदारी की. सरफराज और पंत से पहले विराट ने भी अपनी क्लास दिखाई और 70 रन की पारी खेली.
खबर लिखने तक भारत ने 8 विकेट गंवा 458 रन बना लिए हैं. क्रीज पर फिलहाल बुमराह और कुलदीप हैं. भारत के पास 100 से ज्यादा रन की लीड है. ऐसे में टीम इंडिया के हाथों से ये मैच निकल चुका है. भारत के पास सिर्फ आखिरी दिन है और न्यूजीलैंड की टीम आसानी से ये रन बना सकती है. बता दें कि मैच में भारत ने तो धमाकेदार वापसी की लेकिन पिच बल्लेबाजों की ज्यादा मदद कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि आखिरी दिन भारतीय स्पिनर्स क्या कमाल दिखा पाते हैं.