टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी वो बेहद अजीब तरीके से आउट हो गए. तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी की शुरुआत की. पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का सबकुछ दांव पर लगा था. ऐसे में रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और तेजी से आगे बढ़ रहे थे. लेकिन तभी एजाज पटेल की गेंद पर वो पवेलियन लौट गए.
डिफेंस के बाद भी आउट हो गए रोहित
चाय के बाद यशस्वी जायसवाल आउट हो गए. जायसवाल ने रोहित के साथ 72 रन की साझेदारी की थी. भारतीय टीम यहां रिकवरी की कोशिश में लगी थी कि तभी रोहित ने अपना विकेट गंवा दिया. रोहित यहां स्पिनर की गेंद पर डिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने डिफेंस भी कर दिया था लेकिन तभी गेंद उनके पैड और बैट के बीच से होती हुई सीधे स्टम्प्स पर लग गई. ऐसे में बेल्स नीच गिर गए और रोहित को समझ आ गया कि वो बोल्ड हो चुके हैं. गेंद देख रोहित भी यकीन नहीं कर पाए और उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया.
रोहित शर्मा ने 59 गेंद पर अपना अर्धशतक ठोका. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आए. ऐसे में एक बार फिर फैंस जिस उम्मीद में थे कि वो रोहित और विराट की जोड़ी को बल्लेबाजी करते देखेंगे वो बेहद कम समय के लिए हुआ.
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर सरफराज खान आए. सरफराज ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और 42 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. सरफराज ने इस दौरान एजाज पटेल की गेंद पर कुल तीन छक्के लगाए. वहीं सरफराज का जब अर्धशतक पूरा हुआ तब विराट 43 रन तक पहुंच चुके थे. विराट भी लय में नजर आ रहे थे. ऐसे में अब ये देखना होगा कि टीम इंडिया क्या ये मैच बचा पाती है.
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क को भारत सीरीज में इस खिलाड़ी के नहीं होने की सताई चिंता, बोले- हमारी टीम का पूरा मामला बदल जाएगा