IND vs NZ : वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल करने पर सुनील गावस्कर ने रोहित और गंभीर के प्लान पर उठाया सवाल, कहा - बैटिंग पर भरोसा नहीं तो फिर...

IND vs NZ : वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल करने पर सुनील गावस्कर ने रोहित और गंभीर के प्लान पर उठाया सवाल, कहा - बैटिंग पर भरोसा नहीं तो फिर...
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs NZ : रोहित शर्मा ने टीम में किए तीन बड़े बदलाव

IND vs NZ : वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने पर भड़के गावस्कर

IND vs NZ : बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सामने हार के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर वाले टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर को पहले टीम से जोड़ा. इसके बाद पुणे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव किए और सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. भारत के इस फैसले पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया और कमेंट्री के दौरान बड़ा बयान दिया. 

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच की शुरुआत के समय कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स-18 पर कहा, 

मुझे नहीं लगता कि बहुत सी टीमें अचानक तीन बदलाव कर देती हैं, जब तक इंजरी की चिंता न हो. वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करना इस बात का साफ संकेत देता है कि आपको गेंदबाजी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी की चिंता है. उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी की जरूरत है. मानता हूं कि न्यूजीलैंड की बैटिंग में काफी अधिक लेफ्ट हैंडर्स हैं लेकिन मैं फिर भी कुलदीप यादव को चुनता. क्योंकि वह भी बायें हाथ के बल्लेबाजों के सामने काफी असरदार साबित होते हैं. 

रोहित शर्मा ने किए ये 3 बड़े बदलाव 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ सुंदर ही नहीं बल्कि आकश दीप और शुभमन गिल को भी शामिल किया. जिसके चलते केएल राहुल, सिराज और कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा. बेंगलुरु में पिछड़ने के बाद रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब हर हाल में पुणे टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. अन्यथा हार से टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जाने की राह भी काफी मुश्किल हो जाएगी.