IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट लाइव देखने के लिए करना होगा ये, इस तरह मुफ्त में देख सकते हैं पूरा मैच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट लाइव देखने के लिए करना होगा ये, इस तरह मुफ्त में देख सकते हैं पूरा मैच
New Zealand's Rachin Ravindra and india's virat kohli during practice session

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे स्टेडियम में खेला जाएगा

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा

रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार है. बेंगलुरु में पहला टेस्‍ट गंवाने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे मैच में पुणे के मैदान पर खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. बेंगलुरु में टीम को 8 विकेट से हार मिली थी जिसमें भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी. ऐसे में अगर टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को किसी भी हाल में दूसरा टेस्ट जीतना होगा. 

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मैच में जरूर शतक बनाना चाहेंगे. अब तक दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा संघर्ष किया है. वहीं केएल राहुल को लेकर भी साफ नहीं है कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं. इसके अलावा सरफराज खान ने बेंगलुरु में 150 रन ठोके थे तो उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि टीम में शुभमन गिल की एंट्री होगी. जबकि ऋषभ पंत टीम सेलेक्शन के लिए 100 प्रतिशत फिट हैं. हालांकि यहां मोहम्मद सिराज की जगह खतरे में है. उन्हें आकाश दीप रिप्लेस कर सकते हैं. ऐसे में दूसरा टेस्ट कब और कहां देख सकते हैं, चलिए जानते हैं सबकुछ.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट कब होगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार, 24 अक्टूबर, 2024 को सुबह 9:30 बजे IST से शुरू होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट कहां होगा?

दूसरा टेस्ट महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में होगा.

ये भी पढ़ें:

27 छक्के, 30 चौके, जिम्बाब्वे ने बनाया पुरुष टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब के बल्लेबाज ने 33 गेंदों में ठोका शतक, गेंदबाज ने 4 ओवरों में लुटाए 93 रन

मोहम्‍मद शमी की जगह 22 साल के बॉलिंग सेंसेशन को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिग्‍गज ने छेड़ी बहस